19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के सामने छात्र को पीटा, ट्रैफिक एसपी ने बचाया

पटना : सचिवालय थाने के आर ब्लॉक चौराहे पर कार सवार युवकों ने बीच सड़क पर ही पुलिस के सामने छात्र शशिकांत कुमार सुमन (मंदिरी निवासी) पर लप्पड़-थप्पड़ की बौछार कर दी. छात्र सड़क पर पिटाता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अचानक ही उधर से ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार गुजरे और हंगामा देख कर […]

पटना : सचिवालय थाने के आर ब्लॉक चौराहे पर कार सवार युवकों ने बीच सड़क पर ही पुलिस के सामने छात्र शशिकांत कुमार सुमन (मंदिरी निवासी) पर लप्पड़-थप्पड़ की बौछार कर दी. छात्र सड़क पर पिटाता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अचानक ही उधर से ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार गुजरे और हंगामा देख कर रूक गये.

इसके बाद वे खुद उतरे और फिर छात्र को युवकों के चंगुल से निकाला. एसपी को ऐसा करता देख आर ब्लॉक चौराहा पर मौजूद पुलिस भी सक्रिय हुई. पुलिस को आते देख और पब्लिक के उग्र तेवर को देख कार चालक भागने लगे तो क्विक मोबाइल के जवानों के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. वे जवान किसी तरह बचे. इसके बाद तुरंत ही सचिवालय पुलिस पहुंची और कार से चारों युवकों को पकड़ लिया और उनकी गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया. इस संबंध में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया गया, तो उन लोगों के वाहन के कागजात का सत्यापन करने के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया.

लाल बत्ती के बाद भी जाना चाहते थे चालक
बताया जाता है कि पटना सिटी के विक्की समेत चार युवक ऑल्टो कार से अपने घर से आरा में आयोजित तिलक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. वे लोग आर ब्लॉक चौराहे पर पहुंचे ही थे कि ट्रैफिक सिगनल की हरी बत्ती लाल हो गयी. उसके आगे छात्र शशिकांत अपनी बाइक से था. उसे हटने के लिए कहा, तो उसने आगे जाने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर विवाद हुआ और फिर कार में बैठे युवक निकले और उसे पीटना शुरू कर दिया. वहां पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन किसी ने छुड़ाने की जहमत तक नहीं उठायी.
पुलिस ने भराया बांड, फिर छोड़ दिया
मारपीट के दौरान ही अचानक ट्रैफिक एसपी उधर से गुजर रहे थे. हंगामा देख कर रुक गये. खुद गाड़ी से निकल कर वहां पहुंचे. इसके बाद मारपीट करनेवाले को रोका और छात्र को बचाया. इसके बाद एसपी वहां से रवाना हो गये. इसी दौरान कार चालक ने गाड़ी लेकर भागने के चक्कर में कार का पहिया क्विक मोबाइल के जवान के पैर पर चढ़ा दिया. पुलिस ने उनको कब्जे में लिया. वहां से उन युवकों व उसकी गाड़ी को अपने साथ थाने लेकर आये. हालांकि किसी ने लिखित शिकायत नहीं की, तो पुलिस ने बांड भरा कर छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें