28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बप्रिसे के 43 पदाधिकारी बने आइएएस

बिप्रसे के 43 पदाधिकारी बने आइएएस- नई दिल्ली स्थित यूपीएससी में हुई प्रोन्नति समिति की बैठक में ले लिया गया फैसला- जल्द ही सभी चयनित पदाधिकारियों के नाम की फाइनल सूची भेज देगा राज्य को- इस दौरान वर्ष 2011 के 31 और 2012 के 12 रिक्तियों पर प्रोन्नति देने लिया गया निर्णय- 2013 के 7 […]

बिप्रसे के 43 पदाधिकारी बने आइएएस- नई दिल्ली स्थित यूपीएससी में हुई प्रोन्नति समिति की बैठक में ले लिया गया फैसला- जल्द ही सभी चयनित पदाधिकारियों के नाम की फाइनल सूची भेज देगा राज्य को- इस दौरान वर्ष 2011 के 31 और 2012 के 12 रिक्तियों पर प्रोन्नति देने लिया गया निर्णय- 2013 के 7 और 2014 के 19 रिक्तियों पर अभी बासा पदाधिकारियों की प्रोन्नति है बाकीसंवाददाता, पटनाबिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 43 पदाधिकारियों को आइएएस कैडर में प्रोन्नति मिल गयी है. हाल में नई दिल्ली स्थित यूपीएससी में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की महत्वपूर्ण बैठक में इस पर निर्णय ले लिया गया है. इस बैठक में बिहार की तरफ से मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और राज्य योजना पर्षद के अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक के दौरान वर्ष 2011 और 2012 के दौरान बासा कोटा से आइएएस में प्रोन्नति की सभी रिक्तियों पर सहमति बन गयी. 2011 का 31 और 2012 के लिए 12 सीटों की वैकेंसी थी. हालांकि इसकी अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है. अधिसूचना यूपीएससी से सूची आने के बाद ही जारी की जायेगी. हालांकि अभी भी वर्ष 2013 और 2014 के बिप्रसे पदाधिकारियों के कोटा की आइएएस में प्रोन्नति बची हुई है. 2013 के लिए 7 और 2014 के लिए 19 सीटें निर्धारित हैं. 1 जनवरी 2016 के बाद वर्ष 2015 का कोटा भी इसमें जुड़ जायेगा. 2015 के लिए 10-15 कोटा मिलने की संभावना है. इस आधार पर वर्ष 2016 में 2013 और 2014 का बैकलॉग क्लियर होने की संभावना बन रही है. इस तरह अगले वर्ष बिप्रसे कोटा से 26 पदाधिकारियों की आइएएस में प्रोन्नति हो सकती है. सूची में इन नामों की संभावनाकेशव कुमार सिंह, जयंत कुमार सिंह, रमाशंकर प्रसाद दफ्तुआर, भरत झा, अनिरुद्ध कुमार, शैलेश कुमार, धनंजय ठाकुर, उमेश कुमार, श्यामनंदन झा, मुनीलाल जमादार, उमाशंकर प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण परमहंस, बीरेन्द्र कुमार, गिरिजेश प्रसाद श्रीवास्तव, गजानन मिश्र, राम किशोर मिश्र, राजीव प्रसाद सिंह रंजन, मोहन राम, राम निवास पांडेय, बिपिन कुमार सिंह, मो. सलीम युसूफ, मुस्तफा हफीजुर रहमान, जितेन्द्र कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद मंडल, सुरेश प्रसाद शाह, सुजाता चालना, देव नारायण मंडल, संजय कुमार, बृजराज राय, सुनील कुमार, अशोक प्रियदर्शी, मो. नौशाद, राधेश्याम साह, नीलकमल और वीरेन्द्र कुमार मिश्र शामिल हैं. इसमें दो सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के भी नाम शामिल हैं, जिन्हें 2013 से इसका लाभ मिलेगा. इन लोगों को मुख्य रूप से रिटायरमेंट बेनिफिट मिलेगा. इसमें नागेंद्र पाठक और उमेश कुमार वर्मा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें