22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वश्विवद्यिालयों को मिले 49 असस्टिेंट प्रोफेसर (संशोधित)

विश्वविद्यालयों को मिले 49 असिस्टेंट प्रोफेसर (संशोधित)संशोधित, बीपीएससी ने जारी का रिजल्ट, सुधीर कुमार झा बने टॉपरअरविंद कुमार सिंह झा को दूसरा व सुमन कुमार को तीसरा स्थानसंवाददाता, पटनाविश्वविद्यालयों को 12 सालों के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने शुरू हो गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को मैथिली विषय के कुल 52 पदों में […]

विश्वविद्यालयों को मिले 49 असिस्टेंट प्रोफेसर (संशोधित)संशोधित, बीपीएससी ने जारी का रिजल्ट, सुधीर कुमार झा बने टॉपरअरविंद कुमार सिंह झा को दूसरा व सुमन कुमार को तीसरा स्थानसंवाददाता, पटनाविश्वविद्यालयों को 12 सालों के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने शुरू हो गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को मैथिली विषय के कुल 52 पदों में से 49 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अति पिछड़ा, पिछड़ा महिला व अनुसूचित जाति के एक-एक अभ्यर्थी नहीं होने के कारण तीन पद रिक्त रह गये. 49 में सुधीर कुमार झा मैथिली में टॉपर रहे हैं. उनका पटना विश्वविद्यालय के लिए चयन हुआ है. वहीं, अरविंद कुमार सिंह झा सेकेंड टॉपर हैं, जबकि सुमन कुमार थर्ड टॉपर हैं. अरविंद कुमार सिंह झा का चयन ललित नारायण मिथिला विवि और सुमन कुमार का चयन बीएन मंडल विवि के लिए हुआहै. मैथिली विषय के लिए 29 सितंबर से आठ अक्तूबर इंटरव्यू हुआ था और इसमें चयनित 131 अभ्यर्थियों में से 117 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था. इनमें से मैथिली विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया गया है. मैथिली विषय के लिए पटना विश्वविद्यालय में दो, बीआर बिहार विवि मे दो, तिलका मांझी विवि में एक, ललित नारायण मिथिला विवि में 22, मगध विवि में रिक्त पांचों पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन कर लिया गया है. वहीं, बीएन मंडल विवि मधेपुरा में रिक्त 20 पदों में से 17 पर ही चयन हो सका है. विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की प्रक्रिया में अब 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अंगरेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू होगा. विश्वविद्यालयों में अंगरेजी के 238 पदों के लिए 661 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा.विश्वविद्यालयवार सफल अभ्यर्थीपटना विविसुधीर कुमार झा और जीवछ रामबीआर अांबेडकर विवि, मुजफ्फरपुरकुमारी संध्या, विजयेंद्र झातिलका मांझी भागलपुर विविअमिताभ चक्रवर्तीएलएनएमयू, दरभंगाअरविंद कुमार सिंह झा, सुरेंद्र भारद्वाज, सुनीता झा, अरविंद झा, रागिनी रंजन, श्यामानंद शांडिल्य, सत्येंद्र कुमार झा, अभिलाषा कुमारी, अजित मिश्रा, अरुण कुमार ठाकुर, शैलेंद्र मोहन मिश्रा, प्रवीण कुमार प्रभंजन, राजकुमार प्रसाद, मनोज कुमार साह, सुनीता कुमारी, राजकुमार राय, सुरेश पासवान, संजय कुमार पासवान, लाल बाबू सहनी, स्वीटी कुमारी, सुधीर कुमार.मगध विविचक्रधर ठाकुर, वंदना कुमारी, रंजना, सरोज कुमार, मंजू कुमारी, बीपी मंडल विवि, मधेपुरासुमन कुमार, अरुण कुमार सिंह, बलबीर कुमार झा, राधा कुमारी, अतुलेश्वर झा, कृष्ण मोहन ठाकुर, रामाकांत चौधरी, नारायण कुमार झा, नरेंद्र नाथ झा, अभय कुमार, उपेंद्र प्रसाद यादव, हरिशंकर कुमार, ननटुन पासवन, महेंद्र मंडल, संतोष कुमार झा, अरुण कुमार और अमित कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें