स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि को पर्यटन तीर्थ बनाये सरकारपटना. भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की दो दिवसीय जयंती कार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि को पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित करने की सरकार से मांग की है. कार्यक्रम का आयोजन लोकनायक जयप्रकाश विश्व शांति प्रतिष्ठान व जेपी इन्स्टीच्यूट फॉर रूरल डेवलपमेंट एंड सोशल मैनेजमेंट ने किया. वर्तमान राजनीति व राजेन्द्र बाबू की विरासत विषय पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डाॅ एम़ के़ मधु ने की. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग राज्य में फ्रीडम फाइटर सर्किट का निर्माण करे. इसके अंतर्गत वीर कुंवर सिंह, तिलका मांझी, जुब्बा सहनी, डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण, श्री कृष्ण सिंह, मजहरूल हक आदि स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि को पर्यटन-तीर्थ के रूप में विकसित करें. गांधी सर्किट को भी इसके अंतर्गत जोड़ दिया जाए. इन सेनानियों के घरों को हेरिटेज साइट घोषित किया जाए तथा वहाँ पर पुस्तकालय, संग्रहालय एवं अतिथिशाला का निर्माण होना चाहिए. संगोष्ठी में नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के सर्वोत्कृष्ट विकास दर पर खुशी जाहिर करते हुए बिहार सरकार को बधाई दी गयी. गोष्ठी को प्रो़ एन एन दास जन जागृति मंच के सुनील सिन्हा,कृष्ण बिहारी अधिवक्ता सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि को पर्यटन तीर्थ बनाये सरकार
स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि को पर्यटन तीर्थ बनाये सरकारपटना. भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की दो दिवसीय जयंती कार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि को पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित करने की सरकार से मांग की है. कार्यक्रम का आयोजन लोकनायक जयप्रकाश विश्व शांति प्रतिष्ठान व जेपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement