जहां लोग पीएम को भी गाली दे सकें, वैसा सहिष्ष्णु देश दूसरा कहां : देवकीनंदन ठाकुर – अयोध्या में राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का सवाल, बनवाने को मुसलिम भाई आगे आयें- प्रवचनकर्ता देवकीनंदन ठाकुर से बातचीत संवाददाता, पटना भागवत कथा प्रवचनकर्ता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि भारत जैसा सहिष्णु देश पूरे विश्व में दूसरा कोई नहीं है. जिस देश में लोगों को पीएम को गाली देने की आजादी हो, उससे अधिक सहिष्ष्णु देश दूसरा कहां मिलेगा. यहां की रोटी खाकर लोग इसके साथ ही गद्दारी करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश में सभी धर्म एक साथ मिल कर त्योहार मनाएं, वहां के किसी कोने में दादरी जैसी किसी विशेष घटना को लेकर इतनी हाय तौबा उचित नहीं है. पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस बार मुद्दे को कुछ अधिक ही तूल दिया जा रहा है. समाज को गलत तौला जा रहा है, इसलिए लोगों को असहनशीलता दिख रही है. राम मंदिर बनवाने को मुसलमान भाई आगे आएंधार्मिक चैनलों पर अक्सर देखे जाने वाले श्री ठाकुर ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मिल बैठ कर रास्ता निकालना होगा. मंदिर को लेकर हो रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि अभी राम मंदिर बन जायेगा, ऐसा मुझे नहीं लगता. लेकिन मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सवाल है और इसके लिए मुसलमान भाइयों को आगे आना चाहिए. हिंदुओं को भी चाहिए कि वे मुसलिम भाइयों के लिए अयोध्या में ही मसजिद बना कर दें.कथा श्रवण नहीं, उसे जीवन में उतारने से बदलावहर साल भागवत कथा प्रवचन को लेकर पटना आने वाले देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि सिर्फ भागवत कथा श्रवण करने से जीवन में बदलाव नहीं आ सकता. इसके लिए उसे जीवन में आत्मसात करना होगा. उन्होंने कहा कि पटना के भक्त श्रोता काफी सुधी हैं. यहां युवाओं में भी भागवत कथा को लेकर उत्साह देखने को मिलता है.गलती इंसान में, धर्म में नहीं कभी प्रवचनकर्ताओं पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर पूछे जाने पर बाबा ने कहा कि गलती इंसान में होती है, धर्म में नहीं. लोगों को गुण अपनाना चाहिए, गुणी को नहीं. धर्म जीना सीखाता है, इसलिए उसे फॉलो करना चाहिए.बिना धन के धर्म नहीं धर्म के माध्यम से धन कमाये जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि धन के बगैर धर्म नहीं हो सकता. घर में ठाकुर जी की पूजा के लिए भी घी की आवश्यकता पड़ती है. भागवत कथा के इतने बड़े आयोजन में इस्तेमाल होने वाले बिजली, डीजल, मैदान का किराया आदि की पूर्ति के लिए दान लेना अनुचित नहीं हो सकता.
जहां लोग पीएम को भी गाली दे सकें, वैसा सहष्ष्णिु देश दूसरा कहां : देवकीनंदन ठाकुर
जहां लोग पीएम को भी गाली दे सकें, वैसा सहिष्ष्णु देश दूसरा कहां : देवकीनंदन ठाकुर – अयोध्या में राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का सवाल, बनवाने को मुसलिम भाई आगे आयें- प्रवचनकर्ता देवकीनंदन ठाकुर से बातचीत संवाददाता, पटना भागवत कथा प्रवचनकर्ता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि भारत जैसा सहिष्णु देश पूरे विश्व में दूसरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement