पटना : नाला रोड स्थित मंदिर के पास एक मारुति कार में तकनीकी गड़बड़ी के कारण अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद चालक गाड़ी से निकल कर बाहर की ओर भागा.
सड़क पर ही गाड़ी जलने लगी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची और तुरंत आग को बुझा लिया. क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क के किनारे लगाया गया. बताया जाता है कि साहित्य सम्मेलन के सामने स्थित उषा कंपनी के उत्पाद की दुकान के मालिक प्रवीण कुमार अपनी मारुति कार से दिनकर गोलंबर की ओर जा रहे थे. इसी बीच अचानक ही गाड़ी में आग लग गयी.
कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के बाद वहां वाहनों का परिचालन थम गया था. आशंका थी कि आग पेट्रोल टंकी तक पहुंच गयी, तो वह ब्लास्ट भी हो सकता है. इसके कारण नाला रोड में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी.