मजबूत जगहों पर जलापूर्ति के लिए ओडेक्स विधि से गड़ेगा चापाकल गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व रोहतास में चापाकल गाड़ने के लिए निकला दोबारा टेंडरसंवाददाता,पटना राष्ट्रीय ग्राम पेयजल योजना अंतर्गत विभाग ने पांच जिले गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व रोहतास के इलाके में ओडेक्स विधि से चापाकल गाड़ कर जलापूर्ति व्यवस्था करेगा मजबूत मिट्टी वाले इलाके में चापाकल लगाये जायेंगे. चयनित इलाके में ड्रिलिंग करनेवाली डबल मशीन की मदद से चापाकल लगाया जायेगा. लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने ऐसे इलाके काे चिंहित कर वहां के लोगों को जलापूर्ति व्यवस्था की तैयारी किया है. इसके लिए विभाग ने दोबारा टेंडर जारी किया है. इसके पहले विधान सभा चुनाव से पहले टेंडर जारी हुआ था. लेकिन टेंडर में कंपनी के भाग नहीं लेने से पुन: रीटेंडर जारी हुआ है. विभागीय सूत्र ने बताया कि 15 जनवरी तक कंपनी का चयन कर काम शुरू कर दिया जायेगा.. विभाग ने ऐसे गांव को मिक्स्ड स्ट्रैटा गांव के रूप में चिंहित किया है. ऐसे गांव की मिट्टी में थोड़ा नरम, फिर टाइट, मिट्टी के साथ अधिक मात्रा में पत्थर होता है.जहां सरलता से ड्रिलिंग संभव नहीं है.नतीजा चापाकल गाड़ने में परेशानी होती है. इलाके के लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है. विभाग ने उन इलाके के लोगों को पानी की सुविधा मुहैया कराने के नये सिस्टम से चापाकल लगाने का निर्णय लिया है. एेसे जगहों पर ड्रिलिंग करनेवाली डबल मशीन लगाकर काम होगा. जिसमें ड्रिलिंग करने के साथ-साथ मिट्टी के अंदर पाइप डाला जायेगा. इसमें बोरिंग करने के दौरान धंसने का खतरा नहीं रहेगा.साधारण तरीके से ड्रिलिंग करने पर यह संभव नहीं है. राष्ट्रीय ग्राम पेयजल योजना के तहत इसमें खर्च होनेवाली राशि में केंद्र व राज्य सरकार का 50-50 फीसदी हिस्सा है. चापाकल गाड़ने के लिए 17 करोड़ 87 लाख खर्च होगा. योजना के तहत पांच जिले में कुल 358 चापाकल लगेगा. इसमें गया में 200, औरंगाबाद में 43, जहानाबाद में 23, नवादा में 25 व सासाराम में 67 चापाकल गड़ेगा.
BREAKING NEWS
मजबूत जगहों पर जलापूर्ति के लिए ओडेक्स विधि से गड़ेगा चापाकल
मजबूत जगहों पर जलापूर्ति के लिए ओडेक्स विधि से गड़ेगा चापाकल गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व रोहतास में चापाकल गाड़ने के लिए निकला दोबारा टेंडरसंवाददाता,पटना राष्ट्रीय ग्राम पेयजल योजना अंतर्गत विभाग ने पांच जिले गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व रोहतास के इलाके में ओडेक्स विधि से चापाकल गाड़ कर जलापूर्ति व्यवस्था करेगा मजबूत मिट्टी वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement