नाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो सब आज दादी जी आयी हैंफोटो है- शक्तिधाम मंदिर में आयोजित हुआ बदी नवमी महोत्सव- 1100 महिलाओं ने राजस्थानी वेश भूषा में किया मंगल पाठसंवाददाता, पटनानाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो सब आज दादी आयी हैं. मेंहदी रची हाथों में भजनों के बीच राणी सती के भक्त झूम रहे थे. मौका था बैंक रोड स्थित शाक्ति धाम मंदिर में दो दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का. गुरुवार की सुबह ढोल नगाड़ा घंट-घड़ियाल शंख ध्वनि के बीच श्री राणी सती दादी जी महोत्सव का अनुष्ठान आरंभ हुआ. शक्ति सेवा न्यास के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने दादी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर में 11 सौ महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए मंगल पाठ किया. राजस्थानी संस्कृति में सजी महिलाओं ने एक रंग में साड़ी आदि का श्रंगार किया था. महिलाओं ने म्हारी कुलदेवी थारो आधार है, मैया आकर संभालो थारो परिवार है, मेहंदी रची थारै हाथां में, इन गीतों से भजन कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किये. बदी नवमी महोत्सव में माहौल को भक्तिमय कर दिया. भजन संध्या में कोलकाता से आए कलाकारों ने भक्तों को खूब झुमाया. पूजा के दौरान भक्तों ने रोली, मेहंदी, चावल, पेड़ा, चुनरी के साथ दादी जी की विशेष पूजा की और स्वास्तिक बनाई इसके बाद दिन भर पूजन किया गया. अमर अग्रवाल ने बताया कि शक्तिधाम सेवा न्यास की ओर से हर साल नवमी महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शकुंतला अग्रवाल, चंदा पोद्दार, रेणु अग्रवाल और रेखा मोदी आदि लोगों ने भूमिका अदा की.
BREAKING NEWS
नाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो सब आज दादी जी आयी हैं
नाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो सब आज दादी जी आयी हैंफोटो है- शक्तिधाम मंदिर में आयोजित हुआ बदी नवमी महोत्सव- 1100 महिलाओं ने राजस्थानी वेश भूषा में किया मंगल पाठसंवाददाता, पटनानाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो सब आज दादी आयी हैं. मेंहदी रची हाथों में भजनों के बीच राणी सती के भक्त झूम रहे थे. मौका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement