28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा मसौढ़ी मे दो व दानापुर में हत्या

मोकामा मसौढ़ी मे दो व दानापुर में हत्या घर से बुलाकर मार डाला, हत्या कर शव को रेल ट्रेक पर फेंका ग्रामीणों ने एनएच 80 को आठ घंटों तक किया जामपिता को खोजने निकला बेटा भी रात से लापतामोकामा. पचमहला ओपी थाना क्षेत्र के नौरंगा जलालपुर गांव में अहले सुबह लापता मजदूर का शव मिलने […]

मोकामा मसौढ़ी मे दो व दानापुर में हत्या घर से बुलाकर मार डाला, हत्या कर शव को रेल ट्रेक पर फेंका ग्रामीणों ने एनएच 80 को आठ घंटों तक किया जामपिता को खोजने निकला बेटा भी रात से लापतामोकामा. पचमहला ओपी थाना क्षेत्र के नौरंगा जलालपुर गांव में अहले सुबह लापता मजदूर का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. मजदूर की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया. पिता को खोजने निकला बेटा भी रात से लापता है. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच 80 को आठ घंटों तक जाम रखा. घटना की सूचना पर बाढ़ एसपी मनोज कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को रेल ट्रैक से हटाया और जांच में जुट गये. अनिल महतो के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे थे. शव दो हिस्सों में बंटा हुआ था. जानकारी के अनुसार नौरंगा जलालपुर गांव निवासी अनिल महतो (45वर्ष )को बुधवार की शाम गांव के ही कुछ लोग शराब पिलाने के लिए ले गये. देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो अनिल का बड़ा बेटा टूनटून महतो अपने पिता को खोजने के लिए घर से निकला. पिता के साथ-साथ टूनटून महतो भी देर रात तक घर वापस नहीं आया. अनिल की पत्नी सुनिता देवी ने बताया कि मेरे पति को गांव के ही विकेश सिंह, सिकल ठाकुर, विक्की सिंह और रौशन सिंह बुलाने के लिए आया था. शुक्रवार की सुबह घर के लोग जब खोजबीन कर ही रहे थे कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलती है कि अनिल महतो का शव रेलवे लाइन पर फेंका हुआ है. ग्रामीणों की मदद से घटना की सूचना पंचमहला ओपी थानाप्रभारी को दी गयी. घटना के सूचना मिलने के बाद पंचमहला ओपी और मरांची थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने जलालपुर दूर्गा स्थान के पीछे खेत से अनिल का कपड़ा खून से सना हुआ बरामद किया है. घटना की आशंका जताते हुए परिजनों ने बताता कि शराब पीने के बहाने बुलाकर बदमाशों ने अनिल की पीट-पीट कर हत्या कर दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए रेल ट्रैक पर फेंक दिया. घटना के बाद पूरे परिवार को रो-रो कर हाल-बेहाल है. बेसहारा हुआ परिवारमोकामा. अनिल महतो की हत्या के बाद पूरा परिवार एक दम से बेसहारा हो गया है. अनिल महतो का एक बेटा व तीन बेटियां थी. पहली बेटी रेखा कुमारी की शादी हो गयी है व सुधा कुमारी की शादी की बात चल रही थी, सबसे छोटी बेटी सुलेखा कुमारी है. अनिल महतो के मजदूरी से ही पूरा परिवार को भरण-पोषण चलता था. ऐसे में अनिल का बेटा टुनटुन महतो को कुछ हो जाता है तो पूरा परिवार एक दम से बेसहारा हो जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अनिल महतो एक नेक दिल इनसान था. उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह अन्य समाजसेवी कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था. बेटी की शादी का कर रहा था तैयारी अनिल महतो मजदूरी करता था. उसके दो पुत्र और तीन बेटियां थी. एक बेटी की शादी कर दूसरी की शादी की तैयारी कर रहा था. मृतक के बेटे टूनटुन महतो का देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया था. एनएच जाम के कारण लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. एमएलसी नीरज कुमार नौरंगा जलालपुर पहुंच कर पीड़ित परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दी. विवाहिता की हत्या कर शव को पेड़ से लटकायामसौढ़ी. महज एक ट्रैक्टर व 50 हजार रुपये के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर ससुराल वालों ने विवाहिता रेखा देवी को पहले तो बेरहमी से पिटाई कर उसे मार डाला. फिर बाद में उसके शव को गांव के बधार में ले जाकर पेड़ पर लटका दिया. उक्त घटना गुरुवार की सुबह धनरूआ थाना क्षेत्र के छाती पंचायत स्थित रामनगर मठिया गांव में हुई. उक्त घटना की चर्चा देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गयी. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. साथ ही मृतका के भाई नवल कुमार के बयान पर उसके पति पिंकु कुमार उर्फ पिंटू , भैसूर अरविंद कुमार, उसकी पत्नी किरण देवी ,देवर सुरज, धर्मवीर और नागेंद्र के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. धनरूआ के रेडबिगहा गांव निवासी सुभाष यादव की पुत्री रेखा की शादी छह वर्ष पूर्व रामनगर मठिया के स्व हरवंश प्रसाद के पुत्र पिंटू से हुई थी. शादी के बाद से ही रेखा देवी पर ससुराल वाले मायके से एक ट्रैक्टर और 50 हजार रुपये दिलाने का दबाव देना शुरू कर दिया. इस दौरान उसे कई तरह से प्रताड़ित भी किया जाने लगा. रेखा के दो मासूम बच्चे भी है. इनमें छह माह का विकास और तीन साल की बब्ली शामिल है. गुरुवार की अहले सुबह ससुराल वालों ने रेखा को एक कमरे में बंद कर लोहे की रड से पिटाई कर दी. उसके शव पर जख्म के कई निशान भी पाये गये है. बाद में कुछ ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटका शव पर पड़ी और देखते ही देखते पूरे गांव के लोग वहां जूट गये. अपने को घिरता हुआ देख रेखा के ससुराल वालों ने आनन-फानन में शव को पेड़ से उतार कर वापस अपने घर ले आये. इधर पुलिस की आने की सूचना मिलने से पहले ही सभी लोग घर का सारा समान लेकर फरार हो गये. इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने विवाहिता की पिटाई करने व शव को पेड़ से लटकाने की बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव पर कई जगह जख्म के निशान पाये गये है. पति के तीसरी शादी करने पर पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी मसौढ़ी. डीह मोहल्ला निवासी संजय रविदास के खिलाफ उसकी दूसरी पत्नी रिंकी देवी ने मारपीट कर घर से बाहर निकाले जाने और उसके रहते तीसरी शादी रचाने का आरोप लगा गुरुवार को मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. रिंकी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2001 में संजय से हुयी थी. बाद में पता चला कि वह पहले से ही शादी शुदा है. पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गयी थी. तब उसकी संजय से दूसरी शादी हुई. शादी के बाद उसके दो पुत्र और एक पुत्री का जन्म हुआ. बाद में वह हमेशा घर में मारपीट करने लगा और घर से निकल जाने की धमकी देने लगा. इधर एक माह पूर्व उसने तीसरी शादी कर ली. युवक को चाकू मार किया घायल,दो गिरफ्तारमसौढ़ी. थाना के संत मेरी स्‍कूल के सामने गुरुवार को बाइक पर सवार दो युवकों ने अपने एक रिश्तेदार 18 वर्षीय युवक को चाकू मार घायल कर दिया. बाद में उसे उपचार के लिए अस्‍पताल में भरती कराया गया. इधर पुलिस ने मौके से दोनों युवकों का गिरफ्तार कर लिया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक थाना के हुरारी गांव के सुरेंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार को गुरुवार को पूर्वाह्न संत मेरी स्‍कूल के सामने सड़क पर जहानाबाद के काको पाली थाना के लखनपट्टी गांव के शंकर सिंह व उसके सहोदर छोटू सिंह ने चाकू मार घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने विकास को उपचार के लिए भरती कराया. मौके से शंकर सिंह और छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है. धनरूआ में एक ठेकेदार को गोली मार की हत्या मसौढ़ी प्रतिनिधि भवन निर्माण कार्य के लिए मजदूरों को काम पर लगाने वाले एक ठेकेदार को धनरूआ के ओरियारा गॉव में गोली मार कर हत्या कर दी गयी। घटना गुरूवार शाम की है। मृतक ठेकेदार 52वर्षीय सतीश सिंह सम्पतचक नहर के गौरीचक थाना अन्तर्गत अयोध्या नगर का रहने वाला था। वह गुरूवार को धनरूआ के ओरियारा गॉव में विनय सिंह के 11 कट्ठे जमीन पर अपने मजदूरों से चार दिवारी का कार्य करा रहा था। इस बीच वहॉ हथियार के साथ दो युवक पहॅूचे। और उसे पकड़कर कुछ दूर ले गए। और मारपीट करनी शुरू कर दी। तभी वहॉ मौजूद सतीश का भाई मिथिलेश सिंह बीच बचाव करने पहॅूचा। लेकिन बदमाशों ने उसे भी पिस्तौल के बट से वार कर जख्मी कर दिया। बाद में दोनों बदमाशों ने सतीश के सीने में एक गोली उतार दी। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। घटना के कारणों का पता फिलहाल नही चल सका है। पुलिस मौके पर पहॅूच शव को बरामद कर ली है। इस संबंध में मृतक सतीश सिंह के भाई मिथिलेश सिंह के बयान पर ओरियारा गॉव के लोहा सिंह और यादव जी के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही घटना से जूडे हर पहलू पर पुलिस छानबिन कर रही है। पीट-पीट कर युवक की हत्या मृतक के रोते मां का फोटो चार दानापुऱ थाना क्षेत्र के झखडी महादेव में गुरूवार को बच्चे के झगडा छुडाने गये मीटर रीडर मनोज साव उर्फ डेबिट को पीट-पीट कर निर्मम हत्या करने देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है़ घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां व परिजनों चित्कार उठा़ पुलिस ने नंद किशोर राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ मजे की बात यह है कि घटनास्थल पर हत्यारों को पकडने के बजाय डीएसपी राजेश कुमार दानापुर व शाहपुर व रूपसपुर पुलिस को बुलाकर अस्पताल में घंटों तक मामले की छानबीन में जुटी रही ़ मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोलापर निवासी स्व नंदू साव के 32 वर्षीय पुत्र मनोज साव उर्फ डेबिट गुरूवार को शाम में खाना खाने के बाद अपने झखडी महादेव स्थित परती जमीन पर झोपडी में बैठा था़ इसी दौरान संतोष साव के पुत्र व नंद किशोर राय के पोता के बीच मारपीट हो रहा था़ झगडा छोडने गया तो मनोज को नंद किशोर राय उसके पुत्र अवधेश राय, अखिलेश समेत दर्जनों लोगों ने लाठी-रड व ईट से पीट-पीट कर हत्या कर दिया़ संतोष ने पुलिस को बताया कि मेरे बच्चे से नंद किशोर के पोता-पोती के बीच झगडा हो रहा था़ इसी क्रम में बचाने गये मनोज को नंद किशोर उसके पुत्रों समेत दर्जनों लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दिया़ मृतक की रोते हुए मां कह रही थी बिजली विभाग में मीटर रीडर का काम करता था और शाम में ड्यूटी से आने के बाद खाना खाने के बाद झखडी महादेव स्थित अपनी जमीन पर झोपडी गया था़ रोते -रोते बार-बार बेहोश जा रही थी़ मृतक के चचेरा भाई शंकर साव ने बताया कि मृतक तीन भाई बडा भाई रवि साव ऑटो चालक है और छोटा भाई गोल्डन पटनासिटी में ननिहाल में रहता है़ डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का अभी तक पता नही चला है़ मृतक के परिजनों के बयान के बाद मामला पता चल पाया गया़ उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ उन्होंने बताया कि मृतक अपराधी प्रवृति का था और कई बार जेल जा चुका है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें