22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में अपनी अलग पहचान बनाना

समाज में अपनी अलग पहचान बनाना लाइफ रिपोर्टर पटना हाेसलो की उड़ान है बिना किसी डर,घबराहट के सुर ताल के साथ बच्चों की डांस देखने को मिला. काफी खुबसूरत अंदाज में बच्चों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया. मौका रहा जेएम इंस्टि्टीच्यूट ऑफ स्पीच एंड हीयरिंग की ओर से गुरुवार को वार्षिकोत्सव […]

समाज में अपनी अलग पहचान बनाना लाइफ रिपोर्टर पटना हाेसलो की उड़ान है बिना किसी डर,घबराहट के सुर ताल के साथ बच्चों की डांस देखने को मिला. काफी खुबसूरत अंदाज में बच्चों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया. मौका रहा जेएम इंस्टि्टीच्यूट ऑफ स्पीच एंड हीयरिंग की ओर से गुरुवार को वार्षिकोत्सव समारोह एवं विकलांगता दिवस कार्यक्रम का. कार्यक्रम रविंद्र भवन वीरचंद्र पटेल पथ में आयाेजित किया गया. बच्चों ने कई लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. एक बटे दो-दो बटे चार पर सामूहिक नृत्य पेश किया. वही गुरु वंदना, फना, उड़ी चिड़ैया, पम-पम, बिहु नृत्य, हेलर केलर नाटक, मैं पड़ियों की रानी, जय हो, विकलांगता अभिशाप नहीं नाटक से दर्शकों का ध्यान आकर्षित भी किया. बच्चों की कलाकारी देखते बन रही थी. काफी उत्साहित होकर बच्चों ने एक-एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बिना, सुने, बिना बोले केवल समझ के अाधार पर बच्चों ने काफी अच्छी प्रदर्शनी दी. कार्यक्रम की शुरुआत में विशेष बच्चों द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक इमाइउद्दीन अहमद, एन कॉलेज उप-प्राचार्य पुर्णिमा शेखर सिंह, एन आई आे एस के संजय कुमार, न्यायाधीश वीएन सिन्हा, संजय सिंह आदि लोग मौजूद थे. मौके पर मौजूद संस्थान अध्यक्ष डॉ मनीषा कुमारी ने इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र का थीम इल्युशन मैटर्स की चर्चा किया. वही पूजा कुमारी एवं सोनी कुमारी को जागेश्वरी सम्मान से पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें