28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी देओल बनना चाहते हैं ह्यबदमाश टॉम हार्डीह्ण

सनी देओल बनना चाहते हैं ‘बदमाश टॉम हार्डी’बॉलीवुड के रियल हीरो सनी देओल एक्शन फिल्मों और दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. सनी हाल ही में अपने बेटों करन और राजीव के साथ यूएसए घूमने गये थे और तब से उनके जहन में एक ही फिल्म छायी हुई हुई है और वह है अभिनेता […]

सनी देओल बनना चाहते हैं ‘बदमाश टॉम हार्डी’बॉलीवुड के रियल हीरो सनी देओल एक्शन फिल्मों और दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. सनी हाल ही में अपने बेटों करन और राजीव के साथ यूएसए घूमने गये थे और तब से उनके जहन में एक ही फिल्म छायी हुई हुई है और वह है अभिनेता टॉम हार्डी की फिल्म ‘लेजेंड’. यह फिल्म जुड़वां क्रे भाइयों के जिंदगी के उतार- चढ़ाव, उनके आपसी संबंध, उनके पेशे के उत्थान और पतन और 1969 में मिले आजीवन कारावास की कहानी कहती है. हाल ही में एक मुलाकात के दौरान सनी ने अपने दिल की बात सामने रखी और बताया कि उनको और उनके दोनों बेटो को बेहद पसंद आई है फिल्म ‘लेजेंड’. सनी ने कहा, ‘जब से मैंने ‘सकर पंच’ देखी, तभी से मैं टॉम हार्डी का जबरदस्त प्रशंसक और फैन हो गया हूं. मैंने टॉम की नयी फिल्म ‘लेजेंड’ अमेरिका में अपने दोनों बेटों के साथ देखी और हम सब टॉम हार्डी की जानदार भूमिका को देखकर रोमांचित हो गये. यह फिल्म इतनी अच्छी लगी कि मैं बॉलीवुड के लिए इसका रीमेक बनाना चाहता हूं. मैं खुद क्रे भाइयों के इस डबल रोल को करना चाहूंगा जो टॉम ने इस फिल्म में निभाए हैं.’ हार्डी के सामने हार्डी ‘क्रे भाइयों’ के डबल रोल की करिश्माई भूमिका में नजर आएंगे. धुंआधार रोमांच से भरी यह फिल्म ‘लेजेंड’ पीवीआर पिक्चर्स द्वारा भारत में 4 दिसंबर को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें