मुख्यमंत्री ने सिंहावलोकन प्रदर्शनी का लिया जायजासंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम भारतीय नृत्य कला मंदिर में वरिष्ठ फोटो ग्राफर डॉ. वरूण कुमार सिन्हा की छाया चित्रों का सिंहावलोकन प्रदर्शनी देखी. उन्होंने एक-एक कर सभी छाया चित्रों को देखा और उसकी पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने इवनिंग ग्लो, ब्लू टेल ग्रीन बी इर्ट्स मेकिंग्स, ग्रे ग्लेशियर रिफ्लेक्शन, वाटर फॉल, टाइगर एट मिल, प्यूरीटो मोरिनो ग्लेशियर, मॉनिंग कलर एमटी फीटज्वाय, टाइगर्स इन वाटर फॉल, ब्रदर्स एट जॉब, टावरिंग ग्लेशियर, इवनिंग एट टोर्स डेल पेन, लाइफ एण्ड डेथ, एलिफेंट एट सोनपुर फेयर, ब्लू ग्रे ग्लेशियर, चिता इन एटेक मोड, लाइनेस ऑन प्रॉल, कार्मिन बी इटर्स, लाइन जेब्रा किल, डंस एण्ड सैडो, डेड ट्री एण्ड माउण्टेन, चर्च इन माउण्टेंस, कोर्टिन लाइन्स, लुकस, डॉन एट काउसनी, जागते रहो जैसे सुन्दर चित्रों का दिदार किया. मुख्यमंत्री ने आगंतुक पुस्तिका पर लिखा कि छाया चित्रों के शानदार प्रदर्शनी के लिए फोटोग्राफर डॉ. वी. के. सिन्हा को बधाई देता हूं और ललित कला अकादमी को भी धन्यवाद देता हूं. यह प्रदर्शनी सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति व युवा विभाग और बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. वरूण सिन्हा से मैं व्यक्तिगत रूप से एक जमाने से परिचित हूं. इनकी विशेष रूचि फोटोग्राफी में है. हम इनके घर पर जब भी जाते थे तो कुछ फोटोग्राफी को देखने का मौका मिलता था. मैं भी सोंचता था कि ये इतने जबर्दस्त फोटोग्राफर हैं, इनका शौक फोटोग्राफी का है. इनके फोटो की प्रदर्शनी आयोजित होनी चाहिए. आज हमें इनके फोटो का प्रदर्शनी देखने का मौका मिला. इन्होंने एक से एक सुन्दर और शानदार फोटो लिये हैं. यह दिखाता है कि एक-एक कलाकार के अंदर कल्पनाशीलता होती है. इन्होंने जो कुछ भी अपनी आंखों से देखा और जो चीज इनको भा गई, उसमें कुछ खासियत नजर आयी तो इन्होंने उसकी तस्वीर खींची है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज-कल तो कैमरा से तसवीर खींचना थोड़ा सहज हो गया है. ये उस जमाने से फोटो खींच रहे हैं, जब रिल कैमरा से फोटो लिया जाता था. मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव डी. एस. गंगवार, वरिष्ठ फोटोग्राफर डॉ. वरूण सिन्हा, बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल, बिहार ललित कला अकादमी के सचिव सत्यप्रकाश मिश्र भी साथ थे.
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री ने सिंहावलोकन प्रदर्शनी का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने सिंहावलोकन प्रदर्शनी का लिया जायजासंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम भारतीय नृत्य कला मंदिर में वरिष्ठ फोटो ग्राफर डॉ. वरूण कुमार सिन्हा की छाया चित्रों का सिंहावलोकन प्रदर्शनी देखी. उन्होंने एक-एक कर सभी छाया चित्रों को देखा और उसकी पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने इवनिंग ग्लो, ब्लू टेल ग्रीन बी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement