22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेला: किताब खरीदने को उमड़ रही भीड़ चलो खोजें रोजगार

पटना: बुक फेयर में हर दिन भीड़ बढ़ते ही जा रही है. शाम होते फेयर में मेला जैसा माहौल देखने को मिलता है. शनिवार को भी हर स्टॉल में पाठकों की भीड़ देखने को मिली. इस फेयर में हर एज के लोग नजर आते हैं. किताब के अलावा यहां लोगों के लिए हर दिन मनोरंजन […]

पटना: बुक फेयर में हर दिन भीड़ बढ़ते ही जा रही है. शाम होते फेयर में मेला जैसा माहौल देखने को मिलता है. शनिवार को भी हर स्टॉल में पाठकों की भीड़ देखने को मिली. इस फेयर में हर एज के लोग नजर आते हैं. किताब के अलावा यहां लोगों के लिए हर दिन मनोरंजन और ज्ञान बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. शनिवार को बुक फेयर में नुक्कड़ नाटक, परिचर्चा, जन संवाद के जैसे कई प्रोग्राम का आयोजन किया गया. यहां कई गणमान्य लोग नजर आये.

मैं हूं हिन्दुस्तान
गंगा जी के घाट पर मिला एक इंसान मैंने पूछा नाम, तो बोला मैं बोला मैं हूं हिन्दुस्तान. कटोरा लिये खड़ा हूं. बोलो साराररारा..जोगीरे की यह लाइन सुनने को मिली बुक फेयर में. यहां संस्था प्रेरणा पटना द्वारा खोजत भये अधेड़ नुक्कड़ नाटक हुआ. नाटक में युवाओं के रोजगार के प्रति संघर्ष को बखूबी दिखाया गया, जिसमें कुछ युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे होते हैं और उन्हें कही भी रोजगार नहीं मिलता है. इसलिए सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सभी रोजगार के लिए हमेशा मंत्री नौरंगी लाल के पास जाते हैं, लेकिन नौरंगी लाल सभी लड़कों को नौकरी के बदले जलील करता रहता है. इस दौरान सभी दोस्तों के बीच आपस में मतभेद भी हो जाता है, लेकिन बाद में वे समझ जाते हैं कि नौकरी मिल कर खोजना चाहिए. अंत में बेरोजगार युवा मिल कर नौरंगी लाल को सबक सिखाते हैं. इस नाटक के लेखक और निर्देशक हसन इमाम थे. नाटक को देख दर्शक काफी खुश नजर आये.

मंडी में मीडिया
बुक फेयर में कृतिलता मुक्ताकाश मंच पर मंडी में मीडिया के पुस्तक को दिखाते हुए. आज की मीडिया की भूमिका की चर्चा की गई. इस मौके पर युवा लेखक और मीडिया विशेषज्ञ विनीत कुमार ने चर्चित पुस्तक (मीडिया में मंडी) के बारे में बताया. मीडिया की भूमिका के बारे में कहा कि आज की मीडिया कमजोर है. मीडिया कल्चर और ब्रॉडकास्टिंग के पॉलिसी में गड़बड़ी बतायी. साथ ही मीडिया की लॉ एंड एथिक्स का भी जिक्र हुआ. इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने मीडिया के रोल के बारे में कई सारे सवाल-जवाब भी किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें