बीपीएससी के जारी रिजल्ट में सुधार की मांग एआइएसएफ ने ग्रुप ए के प्रश्न संख्या 99 व 126 के उत्तर पर जताई आपत्तिपटना56वीं से 59वीं सम्मिलित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम विवादों में आ गया है. 21 नवंबर को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम प्रकाशित करने के साथ–साथ संशोधित उत्तर कुंजी भी आयोग द्वारा जारी किया गया था. इस परीक्षा के परिणाम पर असंतोष व्यक्त करते हुए एआइएसएफ के बिहार राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि आयोग द्वारा जारी उत्तर में अभी भी कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत हैं. सुशील ने प्रष्न पुस्तिका सिरीज ‘ए’ के दो प्रश्न क्रमश: (99) तथा (126) के उत्तरों को गलत बताया. प्रश्न 99 के संबंध में सुशील ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा ‘शहरी गैर–श्रम कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ का संकलन जनवरी 2011 में ही बंद कर दिया गया है. फिर भी बिहार लोक सेवा आयोग अपने इस प्रश्न के उत्तर विकल्प ‘सी’ के माध्यम से “शहरी गैर–श्रम कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक” का संकलन जबरन सीएसओ से करवा रही है. वस्तु स्थिति यह है कि उत्तर विकल्पों में से कोई भी विकल्प सही नहीं है. ऐसी स्थिति में इस प्रश्न को भी मूल्यांकन कार्य से हटा दिया जाता तो बेहतर होता. उन्होंने आगे कहा कि आयोग ने सीएसओ का पूरा नाम हिन्दी तथा अंगरेजी दोनों में गलत ही लिखा है. उनके अनुसार सीएसओ का पूरा नाम ‘केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय’ है. जिसे बिहार लोक सेवा आयोग केंद्रीय सांख्यिकी संगठन अपने प्रश्न पत्र में लिखा है. वहीं प्रश्न संख्या (126) के संबंध में सुशील ने कहा कि ‘बीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया’ कांग्रेस आंदोलन के प्रश्न पर शुरू हुई. आयोग ने पूर्व में जारी आदर्श उत्तर में सही उत्तर विकल्प ‘ए’का चयन किया था. लेकिन नये जारी किये गये उत्तर में वह गलत उत्तर विकल्प ‘डी’ को प्रस्तुत कर रहा है. एआइएसएफ ने कहा है कि सभी कट ऑफ एक नंबर सभी श्रेणियों के लिए कम करे तथा प्रश्न संख्या (126) के लिए सही उत्तर ‘ए’ का चयन करने वाले स्टूडेंट्स को एक अतरिक्त अंक प्रदाने करते हुए सफलता से वंचित परीक्षार्थियों के लिए पूरक परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की है. अगर इसमें जल्द सुधार नहीं हुआ तो एआइएसएफ आनंदलोन करेगा.
BREAKING NEWS
बीपीएससी के जारी रिजल्ट में सुधार की मांग
बीपीएससी के जारी रिजल्ट में सुधार की मांग एआइएसएफ ने ग्रुप ए के प्रश्न संख्या 99 व 126 के उत्तर पर जताई आपत्तिपटना56वीं से 59वीं सम्मिलित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम विवादों में आ गया है. 21 नवंबर को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम प्रकाशित करने के साथ–साथ संशोधित उत्तर कुंजी भी आयोग द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement