ज्ञान का भंडार पुस्तक मेला सज कर तैयार लाइफ रिपोर्टर पटना सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार से 15 दिसंबर तक पुस्तक मेले की जानकारी दी गयी. वहीं इस बात की भी सूचना दी गयी कि इस बार का पुस्तक मेला हर बार से बेहतर होगा. इस बार ड्रिफ्टवुड अार्ट की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र होगी. साथ ही जापानी उपन्यास तोतो चान का पाठ होगा. वहीं मेड इन इंडिया कार्यक्रम का भी आयोजन पहली बार होने जा रहा है. साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन एक ही छत के नीचे देखने को मिलेगा. इस बार मेले की थीम ‘पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार’ रखा गया है. पुस्तक मेला पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित किया जा रहा है. जनसंवाद, सृजन बिहार, बाल पाल, कॉफी हाउस, मुशायरा, नई सदी की कविताई, मेड इन इंडिया आदि कार्यक्रम इसमें होंगे. सीआरडी के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बताया कि बताया कि इस बार पुस्तक मेला परिसर में बने विभिन्न भवन, मंच एवं ब्लॉक बिहार-झारखंड की नदियों के नाम पर होंगे. जैसे गंगा प्रवेश द्वार, सोन प्रशासनिक भवन, गंडक सेमिनार हॉल और कोसी मुक्ताकाश मंच आदि. मेला में प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति दस रुपये रखा गया है, जिन्हें पुस्तक प्रेमियों को वापस भी कर दिया जायेगा. इस संबंध में बताया गया कि इस बार भारतीय डाक विभाग ने पटना पुस्तक मेले के नाम पर 30 रुपये का लिफाफा जारी किया है. लिफाफा के खरीदने के बाद पुस्तक प्रेमियों को प्रवेश शुल्क लौटा दिया जायेगा. स्कूल-कॉलेज के बच्चों को ड्रेस आइ-कार्ड अनिवार्यस्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अगर स्कूल यूनिफार्म में आते हैं, तो उनका प्रवेश निशुल्क हाेगा. वहीं कॉलेज के स्टूडेंट्स को अपना परिचय पत्र दिखाकर सोमवार से गुरुवार तक 12 से 5 बजे तक निशुल्क प्रवेश होगा. ड्रिफ्टबुड अार्ट के कलाकार प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि यह कला दुनिया की सबसे अद्भुत कलाओं में से एक है. यह ऐसी कला है, जो प्रकृति प्रदत्त है और कलाकार इसमें कला का आविष्कार करता है और लकड़ियों से नये आयाम तराशता है. मौके पर मौजूद पीके दास ने बताया कि जंगलों में टूटी-फूटी, नदियों में बहती हुई लकड़ियां जो वर्षों के बाद एक खास अाकार में आ जाती है, एेसी कई लकड़ियों को विभिन्न अाकारों में ढाला गया है. जिसमें एलियन, डांसिंग लेडी, आदमी, हाथी, बाघ, गणेश आदि की कलाकृतियों काे बनाया गया हैं. इस तरह से करीब 28 कलाकृतियों को प्रदर्शनी में लगाया जायेगा. दास ने बताया कि भागलपुर स्थित उनके संग्रहालय अौर वर्कशॉप कनिष्क ड्रिफ्टबुड पार्क से पहली बार कलाकृतियां पटना पुस्तक मेले में लायी गयी हैं.मेला का दूसरा आकर्षक विश्व में लोकप्रिय जापानी उपन्यास तोतो चान का अमिताभ पांडेय द्वारा पाठ होगा. इसकी कहानी जापानी लेखिका और मशहूर टेलीविजन हस्ती तेत्सुको कुराेयानगी ने लिखी है. यह बच्चों पर आधारित कहानी है, जिसे बच्चों और शिक्षकाें दोनों को सुनना चाहिए. पुस्तक मेला में मेड इन इंडिया के अंतर्गत देशभर के विभिन्न राज्यों से आये 12 राष्ट्रीय स्तर के लोक एवं अादिवासी कलाकार होंगे. इस अवसर पर पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष एचएल गुलाटी ने बताया कि सृजन बिहार के संपूर्ण कार्यक्रम बिहारियों की भागीदारी के साथ होंगे. उन्होंने इस बात से भी अवगत कराया गया कि इस बार लगभग तीन सौ प्रकाशकों के भाग लेने की संभावना है.
BREAKING NEWS
ज्ञान का भंडार पुस्तक मेला सज कर तैयार
ज्ञान का भंडार पुस्तक मेला सज कर तैयार लाइफ रिपोर्टर पटना सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार से 15 दिसंबर तक पुस्तक मेले की जानकारी दी गयी. वहीं इस बात की भी सूचना दी गयी कि इस बार का पुस्तक मेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement