22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम रतन धन पायो स्टाइल शेरवानी ऑन डिमांड

प्रेम रतन धन पायो स्टाइल शेरवानी ऑन डिमांडवेडिंग सीजन में बढ़ी डिजाइनर शेरवानी की खरादारीलाइफ रिपोर्टर पटनावेडिंग सीजन आते ही मार्केट में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. एक तरफ जहां लड़कियां लहंगा व ब्लाउज की फीटिंग में लगी हैं, वहीं लड़के शेरवानी की खरीदारी में बिजी दिख रहे हैं. इस वेडिंग सीजन में लड़के […]

प्रेम रतन धन पायो स्टाइल शेरवानी ऑन डिमांडवेडिंग सीजन में बढ़ी डिजाइनर शेरवानी की खरादारीलाइफ रिपोर्टर पटनावेडिंग सीजन आते ही मार्केट में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. एक तरफ जहां लड़कियां लहंगा व ब्लाउज की फीटिंग में लगी हैं, वहीं लड़के शेरवानी की खरीदारी में बिजी दिख रहे हैं. इस वेडिंग सीजन में लड़के अपने लिए नयी डिजाइनर शेरवानी पसंद कर रहे हैं. लड़कों की मांग को देखते हुए कई शेरवानी शॉप में प्रेम रतन धन पायो के स्टाइल की शेरवानी मौजूद है, जिसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बारे में मान्यवर, चुन्नीलाल मेगा मार्ट, हाजी भाई जैसे शोरूम में लोगों ने बताया कि इस वेडिंग सीजन में प्रेम रतन धन पायो स्टाइल की शेरवानी मिल रही है, जिसे सलमान खान ने फिल्म में पहना हैं. यह डार्क चॉकलेटी कलर में है और इस पर गोल्ड कलर से वर्क किया हुआ है. डिजाइन के मामले में यह बहुत भरी-भरी-सी और हैवी लगती है. शेरवानी में भी पसंद आ रही फैंसी डिजाइनइन दिनों शहर की कई शरेवानी शॉप में तरह-तरह की शेरवानी की खरीदारी हो रही है. ऐसे में मान्यवर में शेरवानी पसंद कर रहे बोरिंग रोड के अविनाश ने बताया कि अब फैंसी शेरवानी की मांग है, जिसमें कलर कॉम्बीनेशन अच्छा हो, जिसमें ट्रेडिशनल डिजाइन हो. क्योंकि अब भारी शेरवानी से अच्छा रेशम के वर्क वाली शेरवानी ज्यादा सुंदर लगती ती है, जिसके कलर लोगों पर डिपेंड करते हैं कि किस कलर की शेरवानी उन पर जंच रही है. हालांकि ज्यादातर लोग रेड और क्रीम कलर की शेरवानी पसंद करते हैं, लेकिन फैशनेबल शेरवानी की बात करें, तो अब दूल्हे की शेरवानी में भी कई तरह के कलर आ गये हैं, जिसमें ब्लू, ग्रीन, रेड, जैसे कलर भी पसंद किये जा रहे हैं, जो देखने में डिफरेंट लुक देती है. ऐसी शेरवानी में ज्यादा हेवी वर्क नहीं रहता है, लेकिन इसे पहनने पर यह स्टाइलिश लुक देता है.इंडो वेस्टर्न शेरवानी का क्रेजशेरवानी की बात करें, तो इन दिनों लोगों में इंडो वेस्टर्न शेरवानी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. ऐसे शेरवानी में मॉडर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल टच भी दिया जा रहा है. इसे इंडो वेस्टर्न शेरवानी कहते हैं, जो यूथ को बहुत पसंद आ रही है. इस तरह की शेरवानी में कुरता का साइज छोटा रहता है और बैलून पैजामा रहता है. इसमें गोल्डेन, सिल्वर, ब्लू, ग्रीन, ब्राउन, मैरून जैसे कई कलर मौजूद हैं. इंडो वेस्टर्न शेरवानी थोड़ा मॉडर्न लुक है. इसे पसंद करते हुए बेली रोड के रौशन कहते हैं कि इंडो वेस्टर्न शेरवानी ज्यादा हेवी नहीं रहती. इसे दूसरी पार्टियों में भी पहन सकते हैं. इसके अलावा धोती, कुर्ता का डिजाइन भी मिल रहा है, जिसमें कुरता और धोती अलग से लिया जाता है. इसमें लोग अपने हिसाब से मैचिंग करते हैं. जोधपुरी साफा को किया जा रहा पसंद कई लोग अपने शौक के आगे कोई कंजूसी नहीं करना चाहते हैं, इसलिए कई लोग न सिर्फ शेरवानी, बल्कि अपनी पसंद का साफा भी डिजाइनर पसंद कर रहे हैं, जो उनकी शेरवानी से मैच करे. साथ ही कई लोग ऐसा साफा लेते हैं, जो उनके लुक को बेहतर बनाये. ऐसे में इन दिनों ज्यादातर लोग जोधपुरी साफा पसंद कर रहे हैं, जिसकी डिजाइन और कलर जोधपुरी लग रहा है. इसके अलावा कई लोग मोजड़ी और चुन्नी भी शेरवानी से मिलती-जुलती पसंद कर रहे हैं. इस बारे में शेरवानी विक्रेताओं ने बताया कि अभी हर चीज की बिक्री बढ़ती जा रही है. शेरवानी इंडो वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, इसमें साफा और चुनरी दूल्हे के ड्रेस पर चार चांद लगा देती है इसलिए इन चीजों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है.इन चीजों के दामजेनरल शेरवानी- 8 से 20 हजार रुपयेइंडो वेस्टर्न शेरवानी- 10 से 30 हजार रुपयेप्रेम रतन धन पायो स्टाइल शेरवानी- 20 से 75 हजार रुपयेफैंसी शेरवानी- 10 से 45 हजार रुपयेकुरता- 3 से 6 हजार रुपयेधोती- 1200 से 4 हजार रुपयेसाफा- 1500 से 8 हजार रुपयेमोजड़ी- 800 से 5 हजार रुपयेकोट इस बार वेडिंग सीजन में शेरवानी की जबरदस्त मांग है, क्योंकि अब पहले की अपेक्षा शेरवानी में डिजाइन बहुत आ गये हैं. पहले लोग बरात के लिए सूट और शेरवानी दोनों खरीदते थे, लेकिन अब शेरवानी पहनना ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यहां दूल्हे के अलावा शादी में शामिल होने के लिए फ्रेंड्स और रिश्तेदार भी शेरवानी खरीद रहे हैं.रमेशा मिश्रा, स्टोर मैनेजर, मान्यवर बोरिंग रोडइन दिनों कई लोग शेरवानी ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है, क्योंकि अब कई लोग स्पेशल ऑर्डर पर शेरवानी की मांग कर रहे हैं. इसलिए लोगों के लिए हर तरह की शेरवानी मौजूद है, जिसमें हेवी और लाइट वर्क शेरवानी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.राजेश अग्रवाल, ओनर, चुन्नीलाल मेगा मार्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें