इनमें लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप के अलावा राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, महासचिव मुंद्रिका प्रसाद, विधायक भोला यादव समेत अन्य के खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं में संज्ञान लेते हुए सम्मन निर्गत करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने 147, 149, 341, 323, 332, 431, 504, 506, 353 व 114 की धाराओं में संज्ञान लिया है. इन पर राजद की बंदी के दौरान डाकबंगला चौराहे पर हंगामा उत्पन्न करना, तोड़फोड़ करना, सड़क जाम करना व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है.
पटना. हाइकोर्ट ने सोमवार को राज्य सरकार के उस जवाब को नकार दिया जिसमें इस साल 27 जुलाई के राजद के बिहार बंद के दौरान सरकार की ओर से की गयी कार्रवाई का ब्योरा दिया गया था. न्यायाधीश राकेश कुमार की एकल पीठ ने सुनवाई के दौरान तल्ख् टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार का जवाब संतोष्जनक नहीं है. महाधिवक्ता रामबालक महतो की मौजूदगी में कोर्ट ने अगली सुनवाई जनवरी के तीसरे स्पताह में करने का आदेश दिया.