28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी सेंट्रल स्कूल में अभिभावकों का हंगामा

पटना सिटी . बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर महादेव स्थान के पास स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार में सोमवार को अभिभावकों ने फिर हंगामा मचाया. विद्यालय प्रबंधन की ओर से टालमटोल की नीति पर हंगामा कर रहे अभिभावक विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र (टीसी), विद्यालय में विभिन्न मद में जमा राशि की मांग कर रहे […]

पटना सिटी . बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर महादेव स्थान के पास स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार में सोमवार को अभिभावकों ने फिर हंगामा मचाया. विद्यालय प्रबंधन की ओर से टालमटोल की नीति पर हंगामा कर रहे अभिभावक विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र (टीसी), विद्यालय में विभिन्न मद में जमा राशि की मांग कर रहे थे. एसडीओ अनिल राय के निर्देश पर पहुंचे दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व बाइपास थाना के थानाध्यक्ष रविभूषण ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. इन लोगों ने टीसी व जमा राशि के लिए विद्यालय प्रबंधन के समक्ष आवेदन देने को कहा.

साथ ही अधिकारियों की पहल के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से सूचना पट्ट पर भी इसे अंकित की गयी. हंगामे पर उतरे कुछ अभिभावक एक साल तक पढ़ाई के मद में जमा किये गये राशि की मांग कर रहे थे. दंडाधिकारी ने बताया कि 22 आवेदन विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र के लिए जमा किये गये है. हालांकि हंगामा के बीच सोमवार को पठन-पाठन का कार्य सामान्य रूप से हुआ.

दरअसल रविवार को अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन की होनेवाली बैठक प्रबंधन की ओर से स्थगित कर दी गयी थी. इसके बाद बैठक में शामिल होने पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा किया था. बताते चले कि बीते तीन नंबवर को विद्यालय निदेशक पवन कुमार दर्शन के खिलाफ पांचवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस ने पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराये गये प्राथमिकी के बाद विद्यालय निदेशक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपित निदेशक की गिरफ्तारी के बाद भी लोगों ने तीन दिनों तक एनएच को जाम कर हंगामा मचाया था. अब विद्यालय में कुछ अभिभावक बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते है. वह टीसी व जमा राशि की मांग कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें