इसके बाद एनालॉग प्रसारण गैरकानूनी होगा. तीसरे चरण के केबल टीवी डिजीटलीकरण पर बिहार और झारखंड के नोडल अधिकारियों की क्षेत्रीय कार्यशाला में संयुक्त सचिव ने बताया कि सेट टॉप बॉक्स लगाने से केबल टीवी चैनलों की गुणवत्ता में बहुत सुधार होगा. यह कार्यक्रम डिजीटल इंडिया अभियान का एक प्रमुख हिस्सा है.
31 दिसंबर 2015 तक बिहार में 38 जिलों के 140 से अधिक शहरी क्षेत्रों में आठ लाख से अधिक घरों में केबल टीवी की डिजीटलीकरण का लक्ष्य है. झारखंड में 24 जिलों के 40 से अधिक शहरी क्षेत्रों में छह लाख से अधिक घरों में केबल टीवी का डिजीटलीकरण किया जायेगा. योगेंद्र पाल ने कहा कि केबल टीवी के साथ साथ लोग चाहे तो एमएसओ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे तेजगति ब्राडबैंड इंटरनेट की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे़