तकनीक क्षेत्र में खूब हो रहे नये खोजएनआइटी की तरफ से आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस पांच दिनों तक होगा आयोजन लाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) पटना की तरफ से सोमवार को होटल पनाश में पांच दिवसीय दिनों के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. क्वांटम फाउंडेशन 2015 विषय पर आयोजित इस सेमिनार में पूरी दुनिया से कई प्रतिष्ठित तकनीकी विवि और संस्थानों के शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया. इससे पहले आयोजन का आरंभ एनआइटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक डे, इजराइल के प्रोफेसर एन वैदमैन, प्रोफेसर पी बुश, जापान के प्रोफेसर एम ओजावा और एनआइटी पटना के फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अालोक कुमार पान की उपस्थिति में हुआ.कई एक्सपर्ट्स ने दिये लेक्चरसेमिनार के पहले दिन सोमवार को जापान के नागया विवि के प्रोफेसर मासानो ओजावा ने कहा कि वर्तमान दुनिया में तकनीक के क्षेत्र मे हर रोज नए-नए विकास हो रहे हैं. इंजीनियर आज लगातार बेहतर शोध कर रहे हैं और इस कारण से दुनिया में तकनीकी स्तर पर कई बेहतर इनोवेशन देखने को मिले हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स को रिसर्च के क्षेत्र में और आगे बढ़ने की अपील की. इस दौरान उन्होंने क्वांटम मेजरमेंट थ्योरी पर भी प्रकाश डाला. कांफ्रेंस में मौजूद इजरायल के प्रोफेसर लेव वैदमैन ने टू स्टेट वेक्टर फॉर्मलिज्म विषय पर अपनी बात रखी. चार दिसंबर तक चलने वाले कांफ्रेंस में पोलैंड से प्रोफेसर मारेक जुकोस्की, आइएमएससी बैंगलुरु से रजिया सिमोन, बोस इंस्टीट्यूट से प्रोफेसर दिपांकर होम, सिंगापुर से प्रोफेसर लिओंग चौन क्वेक, ऑस्ट्रेलिया से डॉक्टनर माइकल हॉल का भी लेक्चर होना है. पहले दिन कांफ्रेंस में एनआइटी के निदेशक प्रोफेसर अशोक डे ने कहा कि दुनिया भर में तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नए-नए इनोवेशन से हम सभी का रूबरू होना जरूरी है. खासकर फैकल्टी और स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी होनी चाहिए. इसका फायदा तब मिलता है जब ये स्टूडेंट प्लेसमेंट लेकर बाहर बाजार में कदम रखते हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का काफी फायदा मिलता है. प्रोग्राम कन्वेनर डॉक्टर आलोक कुमार पान ने बताया कि सेमिनार में 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कांफ्रेंस में एनआइटी से सभी फैकल्टी और स्टूडेंट उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
तकनीक क्षेत्र में खूब हो रहे नये खोज
तकनीक क्षेत्र में खूब हो रहे नये खोजएनआइटी की तरफ से आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस पांच दिनों तक होगा आयोजन लाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) पटना की तरफ से सोमवार को होटल पनाश में पांच दिवसीय दिनों के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. क्वांटम फाउंडेशन 2015 विषय पर आयोजित इस सेमिनार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement