ग्रैंड पेरेंट्स संग बच्चों ने की मस्ती लाइफ रिपोर्टर पटना ग्रैंड पेरेंट्स का हमारी जिंदगी में बहुत महत्व होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोमवार को शहर के एक स्कूल में ग्रैंड पैरेंट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के बच्चों के दादा-दादी एवं नाना-नानी ने भाग लिया. कार्यक्रम में ग्रैंड चाइल्ड के साथ ग्रैंड पेरेंट्स ने कई सारे गेम्स में भरपूर मजा किया. कार्यक्रम में बच्चों एवं ग्रैंड पेरेंट्स की जुगलबंदी देखने को मिल रही थी. सभी को देख कर ऐसा महसूस हो रहा था, मानों उनको अपना बचपन याद आ गया हो. वहीं बच्चे भी उत्साह उमंग से भरपूर दिखे. कार्यक्रम का मजा तो तब दुगुना हुअा, जब बच्चों ने अपने हाथों से अपने ग्रैंड पेरेंट्स की चित्रकारी की. कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को समाज में सम्मान दिलाना था. मौके पर मौजूद विद्यालय के सचिव सूरज सिन्हा ने कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति में बच्चों का उनके मां-बाप से ज्यादा दादा-दादी या नाना-नानी से लगाव हाेता है. बुजुर्गों के अनुभव के बगैर हम आगे नहीं बढ़ सकते है. ग्रैंड पेरेंट्स हमारे मार्गदर्शक है, जिनकी छांव में जीवन की राह अासान हाे जाती है.
BREAKING NEWS
ग्रैंड पेरेंट्स संग बच्चों ने की मस्ती
ग्रैंड पेरेंट्स संग बच्चों ने की मस्ती लाइफ रिपोर्टर पटना ग्रैंड पेरेंट्स का हमारी जिंदगी में बहुत महत्व होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोमवार को शहर के एक स्कूल में ग्रैंड पैरेंट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के बच्चों के दादा-दादी एवं नाना-नानी ने भाग लिया. कार्यक्रम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement