पटना: बदलती कार्यशैली का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है. इस कारण देश की एक बड़ी आबादी मधुमेह की चपेट में है. पूर्व में धारणा थी कि मधुमेह वंशानुगत बीमारी है, लेकिन आज के माहौल में युवाओं में भी यह बीमारी देखी जा रही है.
उक्त बातें गुरुवार को प्रभात खबर व डॉ प्रकाश हॉस्पिटल (डायबिटिज स्पेशलिटी एवं फैमिली हेल्थ केयर) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुफ्त मधुमेह जांच व जागरूकता शिविर में डॉ एएस प्रकाश ने कहीं. शिविर का उद्घाटन प्रभात खबर के एचआर हेड अंजय शर्मा व डॉ एएस प्रकाश ने किया. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस पर हर साल मुफ्त मधुमेह जांच तथा जागरूकता अभियान चलाया जाता है. शिविर में ढाई सौ से अधिक लोगों ने मधुमेह जांच करायी. डॉ प्रकाश ने कहा कि मधुमेह से बचने के लिए लोगों को अपने खान-पान में बदलाव के साथ दिनचर्या को संयमित करने की जरूरत है.
प्रभात खबर के एचआर हेड अंजय शर्मा ने कहा कि मधुमेह को खत्म करने के लिए जागरूकता जरूरी है. हाल के दिनों में बच्चों में भी मधुमेह की बात सामने आ रही है. इसलिए स्कूली बच्चों को जागरूक करना जरूरी है और इसकी पहल डॉ प्रकाश हॉस्पिटल ने की है. शिविर के पहले डीएवी स्कूल पुलिस कॉलोनी के बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के लिए वाक किया और स्टॉप डायबिटिज का नारा लगाया.