30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डा प्रेम कुमार बने भाजपा विधायक दल के नेता (फाइनल)

डा प्रेम कुमार बने भाजपा विधायक दल के नेता (फाइनल)सुशील मोदी बने रहेंगे विधानमंडल दल के नेतानंदकिशोर जायेंगे पार्टी के केंद्रीय संगठन मेंबेहतर विपक्ष की भूमिका निभायेंगे: प्रेम संवाददाता. पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डाॅ प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है. अति पिछड़ा वर्ग से […]

डा प्रेम कुमार बने भाजपा विधायक दल के नेता (फाइनल)सुशील मोदी बने रहेंगे विधानमंडल दल के नेतानंदकिशोर जायेंगे पार्टी के केंद्रीय संगठन मेंबेहतर विपक्ष की भूमिका निभायेंगे: प्रेम संवाददाता. पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डाॅ प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है. अति पिछड़ा वर्ग से आनेवाले श्री कुमार गया शहर से लगातार सातवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. रविवार को होटल मौर्य के सभागार में भाजपा विधायक की बैठक में निवर्तमान नेता नंदकिशोर यादव ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया. सुशील कुमार मोदी भाजपा विधानमंडल दल के नेता बनें रहेंगे. विधानसभा में भाजपा के 53 विधायक हैं. डाॅ कुमार के नाम की घोषणा पार्टी के पर्यवेक्षक व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने की. मुख्य विपक्षी दल होने के नाते भाजपा विधायक दल के नेता डाॅ प्रेम कुमार को विधानसभा में विपक्ष के नेता का दर्जा होगा. उन्हें कैबिनेट मंत्री की सुविधा मिलेगी.बैठक के बाद पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने पत्रकारों से कहा कि सर्वसम्मति से डाॅ प्रेम कुमार को नेता चुना गया. 15वीं विधानसभा में नंदकिशोर यादव ने बहुत ही बेहतर तरीके से अपनी भूमिका निभायी. अब 16वीं विधानसभा में प्रेम कुमार अच्छी भूमिका निभायेंगे. बैठक में विधायकों व विधान पार्षदों के अलावा पार्टी के सह पर्यवेक्षक व राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ अनिल जैन, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, बिहार चुनाव के सह प्रभारी पवन शर्मा, सीआर पाटील. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सीपी ठाकुर, गोपाल नारायण सिंह, संगठन मंत्री नागेंद्र जी, सह संगठन मंत्री शिवनारायण आदि में मौजूद थे. छात्र आंदोलन से राजनीति में डाॅ प्रेम कुमार 1990 से गया शहर से लगातार विधायक निर्वाचित हो रहे हैं. उन्होंने 1974 में एबीवीपी के जरिये अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. छात्र आंदोलन में जेल गये. 2005 में राज्य में जब एनडीए की सरकार बनी, तो वे पीएचइडी मंत्री बने, उसके बाद पथ निर्माण मंत्री बने. पहली बार व विधायक दल के नेता चुने गये हैं. नंदकिशोर जायेंगे पार्टी के केंद्रीय संगठन मेंपार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दल के निवर्तमान नेता नंदकिशोर यादव अब केंद्र की राजनीति करेंगे. इसका संकेत बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि श्री यादव अब पार्टी के विस्तार के लिए अपनी सेवा केंद्रीय संगठन में देंगे. बेहतर विपक्ष की भूमिका निभायेंगे: प्रेम विधायक दल का नेता चुने जाने का बाद डाॅ प्रेमकुमार ने पार्टी विधायकों को संबोधित किया. कहा, विधायकों के सहयोग से हम बेहतर विपक्ष की भुमिका निभायेंगे. हमारी सरकार भले ही नहीं है, लेकिन भाजपा को सबसे अधिक वोट मिले हैं, इसलिए हमारी जिम्मेवारी अधिक है. संगठन को तो मजबूत करेंगे ही, विधानसभा के अंदर जनता के सवालों पर सरकार का घेरेंगे. बेहतर, जिम्मेवार व सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे. सत्तारुढ़ गंठबंधन ने जनता से जो वादे किये हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हम सरकार पर दबाव बनायेंगे. राज्य में अपराध बढ़ गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. सरकार में संवेदना नहीं है. हम चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने विधायक दल का नेता बनाये जाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. बैठक की अध्यक्षता मंगल पांडेय ने की. बैठक को सभी नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें