एडीबी को पुल निर्माण संबंधी आज भेजा जायेगा प्रस्तावसंवाददाता,पटनागंगा नदी में कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल के निर्माण के लिए टेंडर भरनेवाली कंपनी की टेक्निकल व फिनांसियल स्टेटस का प्रस्ताव एशियन डेवलपमेंट बैंक(एडीबी) को सोमवार को भेजा जायेगा. टेंडर में तीनों कंपनी में ज्वाइंट वेनचर कंपनी देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड कोरिया व इंडिया की कंपनी एल एंड टी फिनांसियल बीड में सबसे लोयेस्ट रही है. निगम द्वारा भेजे जानेवाले प्रस्ताव पर एडीबी को निर्णय लेना है. एडीबी के क्लियरेन्स के बाद पुल निर्माण के लिए कंपनी तय होगा . निगम द्वारा भेजे जाने वाले प्रस्ताव में पुल निर्माण के लिए टेंडर भरनेवाली तीन कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. टेंडर में दो चाइना की व एक कोरिया कंपनी शामिल हुई है. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल निर्माण के लिए पांच हजार करोड़ खर्च अनुमानित है. इसमें एडीबी से 3000 करोड़ लोन मिलना है. इसलिए एडीबी से मिले गाइड लाइन के अनुसार काम हो रहा है. कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच 9़ 76 किलोमीटर पुल का निर्माण होना है, जबकि पुल के दोनों पुल के दोनों ओर 13 किलोमीटर एप्रोच रोड बनेगा. पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाने में 376 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी.
BREAKING NEWS
एडीबी को पुल नर्मिाण संबंधी आज भेजा जायेगा प्रस्ताव
एडीबी को पुल निर्माण संबंधी आज भेजा जायेगा प्रस्तावसंवाददाता,पटनागंगा नदी में कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल के निर्माण के लिए टेंडर भरनेवाली कंपनी की टेक्निकल व फिनांसियल स्टेटस का प्रस्ताव एशियन डेवलपमेंट बैंक(एडीबी) को सोमवार को भेजा जायेगा. टेंडर में तीनों कंपनी में ज्वाइंट वेनचर कंपनी देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड कोरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement