23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा को वाणज्यिकि क्षेत्र में डालने से बचाने के लिए खड़ा करना होगा मजबूत बैरिकेड

शिक्षा को वाणिज्यिक क्षेत्र में डालने से बचाने के लिए खड़ा करना होगा मजबूत बैरिकेड- 7-8 व 9 दिसंबर को दिल्ली पहुंचने का आह्वानसंवाददाता, पटना पटना विवि गेट पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से “ भारत में शिक्षा का संकट” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता जवाहरलाल […]

शिक्षा को वाणिज्यिक क्षेत्र में डालने से बचाने के लिए खड़ा करना होगा मजबूत बैरिकेड- 7-8 व 9 दिसंबर को दिल्ली पहुंचने का आह्वानसंवाददाता, पटना पटना विवि गेट पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से “ भारत में शिक्षा का संकट” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विवि छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भारत में शिक्षा के संकट को पूरे भारत का संकट बताते हुए कहा कि हमारा देश भारत वैसा नहीं है, जिसे मोदी जी अपने चश्मे से देखते हैं या डब्ल्यूटीओ अपने चश्मे से देखता है. शिक्षा में 24 प्रतिशत फंड खत्म करने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए चुनाव में वोट बहुसंख्यक अवाम का चाहिए. लेकिन, जिनसे चुनावी चंदे सरकार लेती है, उनके प्रति वफादारी निभाने के लिए सचेत रहती है.सबको शिक्षा देना राज्य की जिम्मेवारी : उन्होंने कहा कि इंसान धर्म की रक्षा करेगा या धर्म इंसान की रक्षा करेगा. आज धर्म को लेकर इंसान और इंसान को लड़ाने की कोशिश ठीक उसी तरह की जा रही है जिस तरह शिक्षा और स्वास्थ्य को बेचने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब कण-कण में राम में बसे हैं, तो भारतीय संस्कृति के ठेकेदारी करनेवालों को बाबरी मस्जिद में ही राम क्यों दिखाई पड़ते हैं. मौके पर मौजूद पटना विवि के वरीय शिक्षिक प्रो डेजी नारायण ने कहा कि सबको शिक्षा देना राज्य की जवाबदेही है और राज्य इससे मुकर नहीं सकती. बिहार के अंदर में समान स्कूल प्रणाली लागू करने का जोखिम उठाने की मांग नीतीश सरकार से की. सभा में जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रणय, जिला सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, पीयू उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, परवेज अशरफी, सुशील झा, राजेश कुमार, अमित कुमार सिंह, अदनान इमरान, रिशु कुमारी, इतिशरण, गोपाल कुमार, फुरकान, वीचंद्र, नीतीश, राहुल प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें