महावीर प्रतिमा चोरी को लेकर एक हिरासत मेंफोटो 14 सी अपराधियों व भगवान महावीर की चोरी गयी प्रतिमा की तलाश में खोजी कुत्ते को लेकर छापेमारी करती पुलिस.एसआइटी का किया गठनडॉग स्क्वायड मंगायाएसएफएल की टीम भी जमुई पहुंचीसंवाददाता, जमुईजिले के खैरा प्रखंड के जन्मस्थान से बीते शुक्रवार की रात चोरी हुई भगवान महावीर की प्रतिमा को लेकर पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय सहित सीमावर्ती इलाकों में रविवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मूर्ति चोरी की घटना को लेकर जिला मुख्यालय के चौक-चौराहे पर पुलिस जवानों ने शनिवार की संध्या और रविवार को भी वाहन चालकों की तलाशी ली. इसके अलावा खैरा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणा भाग के जंगल व सीमावर्ती क्षेत्र में सीआरपीएफ एवं एसएसबी जवानों ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस जवान ने खोजी कुत्ते का भी सहारा लेकर रविवार को दिन भर छापेमारी की.जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस खैरा थाना क्षेत्र के ही रोपावेल गांव से शंकर साव को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने कहा कि पुलिस इस मामले पर गंभीरता से कार्य कर रही है. इसे लेकर एसआइटी का गठन किया गया है. डॉग स्क्वायड भी मंगाया गया है. एसएफएल की टीम भी जमुई पहुंच गयी है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि पुलिस मंदिर के गार्ड सहित दो अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जो प्रतिमा का पता लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी तक चलती रहेगी. जल्द ही मूर्ति का पता लगा लिया जायेगा.प्रतिमा चोरी : भाकपा माओवादी जन अदालत लगा कर देंगे सजाजमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र जन्मस्थान में स्थापित विश्व प्रसिद्ध भगवान महावीर प्रतिमा चोरी मामले को संगठन ने गंभीरता से लिया है. भाकपा माओवादी संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रतिमा चोरी मामले में संगठन जन अदालत लगा कर मूर्ति चोरों को सजा देगा. इस बाबत माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने प्रभात खबर कार्यालय को दूरभाष पर बताया कि इस घटना में संगठन का कोई हाथ नहीं है, बल्कि संगठन इस घटना की भर्त्सना करता है. प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने बताया कि प्रतिमा चोरी माले को लेकर संगठन के सदस्य भी अापराधिक गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रहे हैं. नक्सली प्रवक्ता ने बताया कि मूर्ति चोर गिरोह के साथ स्थानीय सक्रिय अापराधिक गिरोह का साथ होने के उपरांत यह घटना सफल हो सकती है.छोटे गिरोहों की मदद से रजक गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम!जमुई. कई छोटे गिरोहों की मदद से रजक गिरोह ने मूर्ति चोरी के मामले को अंजाम तक पहुंचाया है. प्रकाश रजक गिरोह पर पुलिस को भी शक है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि अकेले कैसे एक गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया. निश्चित रूप से इसके पीछे लगातार रेकी और लोकल छोटे-छोटे गिरोह का साथ रजक गिरोह ने लिया. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के साथ ही नक्सली संगठन भी इस गिरोह की तलाश कर रहा है. सूत्रों का यह भी कहना है कि इस गिरोह ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के इशारे पर इसको अंजाम दिया है. प्रतिमा भी जमुई के आसपास ही कहीं जंगल में जमीन के नीचे गाड़ कर रखी हुई है. गिरोह यह चाहता है कि पुलिस दबिश तेज रहने तक प्रतिमा को क्षेत्र से बाहर किया जाये. इसके लिए गिरोह फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, रेकी के लिए स्थानीय कुछ युवकों को भी गिरोह में पिछले माह शामिल किया गया था. इस बात की पुष्टि पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये लोगों से होती है.
BREAKING NEWS
महावीर प्रतिमा चोरी को लेकर एक हिरासत में
महावीर प्रतिमा चोरी को लेकर एक हिरासत मेंफोटो 14 सी अपराधियों व भगवान महावीर की चोरी गयी प्रतिमा की तलाश में खोजी कुत्ते को लेकर छापेमारी करती पुलिस.एसआइटी का किया गठनडॉग स्क्वायड मंगायाएसएफएल की टीम भी जमुई पहुंचीसंवाददाता, जमुईजिले के खैरा प्रखंड के जन्मस्थान से बीते शुक्रवार की रात चोरी हुई भगवान महावीर की प्रतिमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement