घर में घुसा बेलगाम ट्रक, एक की मौतदरभंगा. कमतौल थाने से महज 50 मीटर पूरब दरभंगा की ओर जा रहा एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने कई घरों से टकरा गया. इस क्रम में घर से टूटे छप्पर और ईंट से दब कर बैजनाथ शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र अवधेश शर्मा की मौत हो गयी. वहीं, चार अन्य लोगों के जख्मी होने की सूचना है. गंभीर रूप से जख्मी चंदेश्वर यादव, 15 वर्षीय रोहित एवं सोहित का इलाज दरभंगा स्थित निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है. वहीं, राहुल नाम के एक लड़के का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है़ घटना सुबह तीन से 3़ 15 बजे के आसपास होने की बात बतायी जा रही है. घटना के दौरान सभी अपने घरों में सोये हुए थे. मोतीझील में बने मंच से महोत्सव की हुई शुरुआतमोतिहारी. नगर भवन के प्रांगण में नगर पर्षद द्वारा आयोजित दो दिवसीय मोतीझील महोत्सव का आरंभ रविवार को हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, नगर विधायक प्रमोद कुमार, पूर्व जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, बब्लू गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को मुख्य पार्षद प्रकाश आस्थाना, नगर विधायक प्रमोद कुमार, उपमुख्य पार्षद मोइबुल हक, एमएलसी बब्लू गुप्ता को वार्ड पार्षद रमेश कुमार, पूर्व जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार विजयंत व एडीएम अरशद अली को संजीव सिंह ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आरंभ मोतीझील से हुआ. वहीं, उद्घाटन के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोतीझील के विकास के लिए हमारी सरकार संकल्पित है. इसके लिए कई योजनाएं पारित हैं. बिहार में एक साल बाद फिर होगा चुनाव : राधामोहनमोतिहारी. केंद्रीय कृषि मंत्री व मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज की शुरुआत हो गयी है. विसंगतियों के कारण सरकार ज्यादा दिनों तक चलनेवाली नहीं है. एक साल के बाद फिर से चुनाव होना तय है. उन्होंने कहा कि जितनी विसंगतियां इस सरकार में हैं, अब तक की किसी भी सरकार में नहीं थी. श्री सिंह रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जब नीतीश की सरकार बनी थी, तब योग्यता के आधार पर सुशील कुमार मोदी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. अन्य विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गयी थी. इस सरकार में केवल परिवारवाद है. ऐसे व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है, जिन्हाेंने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए को समाज की सभी जातियों का वोट मिला है और जातीय उन्माद फैला कर वोट लेने की मंशा रखनेवालों को जनता ने सबक सिखाया है. कहलगांव में सीआइएसएफ की परीक्षा में धराया एक मुन्ना भाईकहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव में सीअाइएसएफ के कांस्टेबल पद की लिखित परीक्षा में रविवार को फिर एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. डीएवी स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर जहानाबाद जिले के चौपाला गांव निवासी रविशंकर कुमार, पिता नंदू प्रसाद परीक्षार्थी दीपक कुमार (रॉल नं 1430513030) के बदले परीक्षा दे रहा था. परीक्षार्थी दीपक पटना के सरैया रानी तालाब का निवासी है. जांच के दौरान बरौनी में सहायक कमांडेंड के पद पर कार्यरत गुरदीप सिंह ने उसको पकड़ा. गुरदीप सिंह ने बताया कि रविशंकर कुमार का आइसीएस सीट पर अंकित अंगूठे के निशान में फर्क मिला. पहचान चिह्न व फोटो भी मैच नहीं हुए. रविशंकर की लिखावट मूल परीक्षार्थी दीपक कुमार की लिखावट से भिन्न थी. बायोमीटरिक टेस्ट में रविशंकर कुमार के फर्जी होने की पुष्टि हुई. सहायक कमांडेड गुरदीप सिंह ने रविशंकर को थाने के हवाले कर दिया और एनटीपीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अकोढ़ीगोला में कुदाल से काट कर वृद्धा की हत्याअकोढ़ीगोला. कोलाई बरुणा में रविवार की सुबह करीब 10 बजे सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पुरानी रंजिश में एक युवक ने अपनी मां के साथ मिल कर एक वृद्ध महिला को कुदाल से काट डाला, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. जानकारी के अनुसार, हरिहर सिंह की पत्नी सहोदरा देवी विवादित जमीन के पास बैठी थीं. इसी दौरान संतोष सिंह नामक युवक ने उन पर कुदाल से वार कर दिया. माथे पर कुदाल लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष के अनुसार, विवाद का मुख्य कारण दोनों परिवारों के घर के बीच आधा कट्ठा सरकारी जमीन है. इसे लेकर दोनों में हमेशा कहासुनी होती रहती थी.
घर में घुसा बेलगाम ट्रक, एक की मौत
घर में घुसा बेलगाम ट्रक, एक की मौतदरभंगा. कमतौल थाने से महज 50 मीटर पूरब दरभंगा की ओर जा रहा एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने कई घरों से टकरा गया. इस क्रम में घर से टूटे छप्पर और ईंट से दब कर बैजनाथ शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र अवधेश शर्मा की मौत हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement