22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 बजे के बाद पहुंचे, तो वोटिंग में नहीं होंगे शामिल

11 बजे के बाद पहुंचे, तो वोटिंग में नहीं होंगे शामिलडिप्टी मेयर का चुनाव आज. समाहरणालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, एसएसपी से अतिरिक्त फोर्स की मांग : फ्लैगसंवाददाता, पटनासोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में होनेवाले डिप्टी मेयर का चुनाव सुरक्षा के कड़े घेरे में होगा. चुनाव में शामिल होनेवाले तमाम वार्ड पार्षदों को सात […]

11 बजे के बाद पहुंचे, तो वोटिंग में नहीं होंगे शामिलडिप्टी मेयर का चुनाव आज. समाहरणालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, एसएसपी से अतिरिक्त फोर्स की मांग : फ्लैगसंवाददाता, पटनासोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में होनेवाले डिप्टी मेयर का चुनाव सुरक्षा के कड़े घेरे में होगा. चुनाव में शामिल होनेवाले तमाम वार्ड पार्षदों को सात दिन पहले ही नोटिस भेज कर सूचना दे दी गयी है. सभी पार्षदों को सुबह 11 बजे तक निश्चित रूप से बैठक में उपस्थित होना होगा. उसके बाद आनेवाले पार्षदों को वोटिंग प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.सबसे पहले चुनाव प्रक्रिया की जानकारीडिप्टी मेयर का चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में होगी. वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही सबसे पहले वार्ड पार्षदों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी. उसके बाद इच्छुक पार्षदों का नामांकन लिया जायेगा. नामांकन पत्रों की जांच के बाद उसे बैलेट पेपर पर अंकित कर दिया जायेगा.उम्मीदवार के सामने लगायेंगे क्रॉस चिह्नअगर सिर्फ एक नामांकन हुआ, तो उसे निर्विरोध डिप्टी मेयर निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा. लेकिन, एक से अधिक नामांकन होने की स्थिति में मतदान कराया जायेगा. अधिकारियों के मुताबिक चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. हर पार्षद को एक-एक बैलेट पेपर दिया जायेगा, जिस पर उम्मीदवारों के नाम दर्ज रहेंगे. पार्षद अपने चहेते उम्मीदवार के सामने क्रॉस का चिह्न लगा कर उसे बॉक्स में डाल देंगे. क्रॉस के अलावा कोई अन्य चिह्न लगाने पर वोट रद्द माना जायेगा. वोटों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा. सुरक्षा जांच के बाद पहुंचेंगे सभाकक्ष में मतदान प्रक्रिया में शामिल होनेवाले वार्ड पार्षदों की वाहन समाहरणालय परिसर में स्थित पार्किंग तक पहुंचेगी. यहां से पैदल सभाकक्ष की ओर बढ़ेंगे. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है, जो सोमवार की सुबह दस बजे से मतदान प्रक्रिया खत्म होने तक तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें