22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में बीता लोगों का संडे

गांधी मैदान में बीता लोगों का संडेलाइफ रिपोर्टर पटनाजब बात छुट्टी की हो, तो लोग इसे थोड़े खास तरीके से बिताते हैं. ऐसे में कई लोग घर में रहते हैं, तो कई लोग आउटिंग पर जाना चाहते हैं. वहीं ज्यादातर लोग शॉपिंग करने में दिलचस्पी दिखाते हैं. क्योंकि शहर में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें […]

गांधी मैदान में बीता लोगों का संडेलाइफ रिपोर्टर पटनाजब बात छुट्टी की हो, तो लोग इसे थोड़े खास तरीके से बिताते हैं. ऐसे में कई लोग घर में रहते हैं, तो कई लोग आउटिंग पर जाना चाहते हैं. वहीं ज्यादातर लोग शॉपिंग करने में दिलचस्पी दिखाते हैं. क्योंकि शहर में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें छुट्टियों में शॉपिंग करने में ज्यादा मजा आता है. इस बार संडे को शॉपिंग का कुछ खास नजारा देखने को मिला. क्योंकि शहर के ज्यादातर लोगों का यह संडे किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्पलेक्स नहीं बल्कि गांधी मैदान में बिता. क्योंकि इस बार गांधी मैदान में एक साथ तीन-तीन मेला लगा हुआ है. इस वजह से लोगों गांधी मैदान में लोगों की भीड़ बढ़ते गयी. यहां दो बुक फेयर, तो एक होम एक्सपो का मेला लगा हुआ है, जिसमें हर दिन खरीदारी बढ़ते जा रही है, लेकिन संडे का नजारा हर दिन से अलग था. इसलिए यहां संडे को ज्यादातर फैमिली नजर आये, जिन्होंने मौसम और संडे का मजा लेते हुए खूब खरीदारी की.बुक से लेकर हैंडी क्राफ्ट आइटम की खरीदारीगांधी मैदान में कई लोग ऐसे भी गये थे, जो एक साथ तीनों मेले का लुत्फ उठा रहे थे. ऐसे लोग छुट्टी होने की वजह इस बार अपना संडे यहीं बिताया. यहां ज्यादातर लोगों ने बताया कि अन्य दिन ज्यादातर लोग अपने-अपने काम में इंगेज रहते हैं. इसलिए संडे के दिन ना ही बच्चों की स्कूल, कॉलेज थी और न ही बड़े लोगों की ऑफिस. इसलिए फ्री हो कर शॉपिंग कर रहे हैं. इस दिन लोगों ने बुक फेयर से कई तरह की बुक और नॉवेल जैसी चीजें ली वहीं एक्सपो से तरह-तरही की हैंडी क्राफ्ट आइटम को खरीदा. यहां ज्यादातर लोगों ने डेकोरेटिव फ्लावर्स, टेराकोटा की मूर्ति, कालिन, यूपी की फर्नीचर, गुजरात की चादर और झूमर जैसी चीजों को खरीद रहे थे. वहीं कई लोग अपने बच्चों को झूला झूला रहे थे. वहीं कई लोग मौसम का मजा लेते हुए अपनी फैमिली के साथ गॉसिप भी. ऐसे में हमने वैसे लोगों से बात की जिन्होंने सच में शॉपिंग हो. यहां ऐसे कई लोग मिले, जो जिन्हें संडे होने की वजह से शॉपिंग करने का मौका मिला.बीबी बच्चों के साथ खरीदा बुक (रोहित और कीर्ति)पत्नी और पत्नी दोनों वर्किंग होने की वजह से दोनों को बाकी दिन टाइम नहीं मिल पाता है. इसलिए किसी भी काम को पूरा करने के लिए संडे का इंतजार रहता है, ताकि इस दिन बच्चे और पूरी फैमिली के साथ मस्ती हो पाये. यह कहना है फ्रेजर रोड के रोहित और कीर्ति प्रसाद का, जो संडे के दिन बुक फेयर में अपने छोटे से बेटे आर्यन के साथ शॉपिंग कर रहे थे. उन्होंने बेटे के लिए पंच तंत्र की कहानी, खुद के लिए नॉवेल और पत्नी ने साहित्य की किताबें खरीदी. वे कहते हैं कि संडे की छुट्टी कभी-कभी ऐसे जगहों पर भी बिताना चाहिए.एक साथ कई सारी किताबें खरीदा (हिमांशु और विनीता)बुक फेयर में बाकरगंज के रहने वाले हिमांशु और विनीता कहते हैं कि हम दोनों को बुक पढ़ने का शौक है. इसलिए फ्री टाइम में हम हमेशा बुक पढ़ते हैं. इसलिए इस बार एनबीटी बुक फेयर में संडे का दिन बिता रहा हूं. यहां मैंने नॉवेल खरीदा साथ ही बेटे के विहान के लिए छोटे बच्चों की कहानी वाली बुक खुरीदी हूं. बुक फेयर में एक साथ कई तरह की किताबें मिल रही है, जिसे देख पुस्तक प्रेमी पुस्तक खरीदने पर मजबूर हो जाते हैं. इस बारे में हिमांशु कहते थे कि छुट्टी होने की वजह से बुक खरीदने में टाइम दे रहा हूं.सैंपल सेट और नॉवेल खरीदा (समृद्धि और तनु)बुक फेयर में स्टूडेंट्स की संख्या भी खूब बढ़ते जा रही है, जो अपने पसंद और जरूरत की बुक खरीद रही हैं. संडे के दिन छुट्टी होने की वजह से स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है. इस दिन बुक फेयर से समृद्धि और तनु सैंपल टेस्ट और मैथ की बुक खरीदते हुए कहते हैं कि . हमेशा से बुक फेयर में स्टूडेंट्स का भी ख्याल रखा जा रहा है. इसलिए कंपीटीटीव एग्जाम देने वालों भीड़ भी बढ़ते जा रही है.एक्सपो में आते नजर आया डेकोरेटिव फ्लावर्स (सोनम-रंधीर-शेखर)संडे के दिन पटना एक्सपो 2015 में हर दिन भीड़ बढ़ते जा रही है, लेकिन संडे को यहां लोगों की दोगुनी से भी ज्यादा हो गयी. इसलिए सभी स्टॉल में लोग अपने पसंद की आइटम खरीद रहे हैं. ऐसे में अपने बच्चे के साथ डेकोरेटीव फ्लावर खरीदते हुए सोनम और रंधीर डेकोरेटिव फ्लावर्स खरीदी. वे कहती हैं कि ऐसे फ्लावर्स मार्केट में बहुत कम देखने को मिलती है. इसलिए जब मैं एक्सपो आयी, तो सबसे पहले मेरी नजर डेकोरेटिव फ्लावर्स पर गया. इसलिए मैंने इसे खरीदा. इसके अलावा भी यहां की घरेलू आइटम पसंद आ रही है.टेराकोटा आइटम सबसे बेस्ट है (नेहा प्रज्ञा)एक्सपो में वैसे तो कई आइटम है, जिसे लोग अपनी-अपनी पसंद को देखते हुए खरीद रहे हैं, लेकिन बोरिंग रोड की नेहा और प्रज्ञा को सबसे ज्यादा टेराकोटा का आइटम पसंद आ रहा है. इसलिए वे यहां से दो बार टेराकोटा की मूर्ति खरीद रही हैं. इस बारे में उन्होंने बताया कि मैंने दो दिन पहले से यहां से टेराकोटा की मुखौटा लिया था, जिसे घर में लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन टाइम न मिलने के कारण ज्यादा नहीं देख पायी. इसलिए संडे की छुट्टी में दोबारा इसे खरीद रही हूं. ऐसी चीजें मुझे बहुत पसंद आती है.लकड़ी की आइटम खरीद रही मां-बेटी (दीपिका शोभा)हैंडी क्राफ्ट और ट्रेडिशनल आइटम की बात ही कुछ और है. क्योंकि यहां ऐसी चीजें मिलती है, जिसमें समाज की संस्कृति और समाज से जुड़ी हुई बातें छुपी रहती है. एक्सपो फेयर से संडे को राजेंद्र नगर की शोभा देवी ने लकड़ी की आइटम खरीदते हुए ट्रेडिशनल आइटम के बारे में अपनी फिलिंग बतायी. वे अपनी बेटी दीपिका के साथ थी, जो यूपी की ट्रेडिशनल डिजाइन में लकड़ी की आइटम खरीद रहे थे. उन्होंने बताया कि ऐसी चीजें बहुत कम देखने को मिलती है. इसलिए छुट्टी के ऐसी चीजें खास कर खरीद रहे हैं.बुक फेयर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमएनबीटी बुक फेयर में हर दिन शाम में लोगों को फोक डांस और गाने की प्रस्तुति देखने का मौका मिल रहा है. यहां शाम होते पुस्तक प्रेमी मंच के पास खुद-ब-खुद इकट्ठे हो जाते हैं, जिन्हें देश के कई कोने से आये कलाकारों द्वारा नाटक, गाना और डांस पेश किया जाता है. रविवार की भी यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने असम का मुक्ता भावना और जम्मू एंड कश्मीर की भंद पत्थर की प्रस्तुति देखने को मिली नाटक में इन जगहों की संस्कृति को दिखाया गया, जिसमें कलाकारों ने अपने अभिनव को दिखाते हुआ लोगों का मन मोह लिया. इन प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाते हुए कई लोगों ने कार्यक्रम देख भरपूर तालियां बजायी. रविवार को यहां युवा कवियों द्वारा कवि सम्मेलन भी रखा गया, जिसमें शहर के कई युवा पत्रकार और कवि मौजूद थे, जिन्होंने मंच पर अपना-अपना विचार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें