इससे कार्यालय की सभी गतिविधियों पर डीएम की सीधी निगाह रहेगी. भुगतान के विलंब के समय में प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर डीएम ने भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, तो नाजिर के खिलाफ प्रथम दृष्टा शिकायत सही पाये जाने के आलोक में उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
कई लोगों ने भू-अर्जन कार्यालय के स्तर पर महीनों से भुगतान लंबित रहने की शिकायत की थी, जिसक आलोक में निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में यह बात साबित हो गयी कि कई मामलों में भू-अर्जन के नाजिर नवीन रजक के स्तर पर भुगतान लंबित है. डीएम ने नवीन रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई को लिखा है. डीएम ने जिला भू–अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय में भूगतान हेतु लंबित सभी मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कराना सुनिश्चित करें.