27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन मसूरगंज मंडी में पांच दुकानों का ताला टूटा गल्ला में रखे रुपये व दो लाख के सामान चोरी प्रतिनिधि, पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के मसूरगंज अनाज मंडी में शुक्रवार की रात चोरों ने एक साथ पांच दुकान का ताला तोड़ चोरी की. हालांकि चोर ज्यादा कुछ ले जाने में […]

पटना सिटी की खबरें तीन मसूरगंज मंडी में पांच दुकानों का ताला टूटा गल्ला में रखे रुपये व दो लाख के सामान चोरी प्रतिनिधि, पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के मसूरगंज अनाज मंडी में शुक्रवार की रात चोरों ने एक साथ पांच दुकान का ताला तोड़ चोरी की. हालांकि चोर ज्यादा कुछ ले जाने में कामयाब नहीं हो सके. पीडि़त दुकानदारों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. इधर चोरी की घटना के बाद दुकानादारों में आक्रोश कायम है. पीडि़त दुकानदारों में धर्मराज, दिनेश, धर्मनंद, हरिओम व प्रभात की दुकान का ताला तोड़ चोरी किया गया है. चोरों ने पांचों दुकान में लगभग 20 बोरा सामान व गल्ला में रखे दो से पांच हजार रुपये चोरी कर लिया है. चोरी गये सामानों की कीमत लगभग दो लाख रुपये के आसपास होगी. पीडि़त खुदरा कारोबारियों ने बताया कि सुबह में जब वो दुकान पर आये, तो देखा कि कर्कट के बने दुकान का ताला टूटा हुआ हे. इसके बाद लोगों ने मालसलामी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर दारोगा गिरीश कुमार पहुंचे और छानबीन की. मंडी में सुरक्षा व्यवस्था व रात्रि गश्ती कमजोर होने को लेकर दुकानदारों में आक्रोश कायम है. डकैती मामले में छानबीन, नहीं मिला सूराग प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र में थाना से महज 50 फ्लांग की दूरी पर स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी सेक्टर आठ के एल 162 संख्या की मकान में हथियार बंद अपराधियों गुरुवार की रात की गयी लूटपाट की घटना में पुलिस को अब तक सूराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस शक की सूई निमार्णाधीन में काम करने वाले श्रमिकों पर केंद्रिंत कर अनुसंधान कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो शीघ्र मामले का उद्भेदन होगा, अभी जांच पड़ताल चल रही है. बताते चले कि पीडि़त व्यवसायी राजेश कुमार के घर में सात की संख्या में रहे बदमाशों ने लूटपाट की घटना को गुरुवार की मध्य रात लगभग एक बजे से ढाई बजे के बीच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. जिसमें बदमाशों ने एक लाख 40 हजार रुपये नगद, करीब ढाई लाख रुपये से अधिक के गहने व तीन मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया था. कार्यालय में विद्युत कर्मियों से मारपीट प्रतिनिधिपटना सिटी. कैमाशिकोह स्थित मारूफगंज विद्युत कार्यालय में शनिवार की शाम कर्मियों के साथ आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की. मारपीट के क्रम में मो. असलम नामक युवक का सिर फट गया, जबकि सात आरोपितों में एक अंकित कुमार सिंह जो चैनपुरा बांसतल का रहने वाला है, उसे भी चोट लगी, कर्मियों ने पकड़ लिया. हालांकि छह कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गये. विद्युत एसडीओ विनोद कुमार ने बताया कि चैनपुरा में अंकित का प्लास्टिक कारखाना है, जिसमें कुछ राशि बकाया था, जिसे जाम करने के लिए कहा गया था, नहीं लाइन काटने की बात कही गयी थी, इसी बात से नाराज होकर वो शराब के नशे में छह लोगों के साथ आया और असलम, दीपक व मुस्ताक के साथ मारपीट करने लगा, जिसमें असलम को सिर में सिर फट गया. इसके बाद अंकित को पकड़ लिया गया. जबकि छह फरार हो गये. सूचना पाकर मौके पर चौक थाना पुलिस के जमादार लक्ष्मण चौबे पहुंचे, जख्मी असलम व अंकित को उपचार के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले गयी. एसडीओ के अनुसार अंकित के साथ छह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उपचार को आयी किशोरी लापताप्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में छपरा से उपचार कराने आयी किशोरी शुक्रवार की रात से लापता है. पिता किसलय कुमार राय ने आलमगंज थाना में दर्ज कराये शिकायत में कहा है कि बीते 23 नवंबर को नाक का आपरेशन कराने के लिए इएनटी विभाग में लाया था, जहां नाक का आपरेशन के बाद वो भरती थी. शुक्रवार की रात से वो लापता है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है. ग्रिड में चला मेंटनेंस कार्य बंद रही बिजली प्रतिनिधिपटना सिटी. गायघाट ग्रिड व फतुहा से आने वाली संचरण लाइन में शनिवार की शाम मेटनेंस कार्य कराने के लिए शाम साढ़े पांच बजे से पौने सात बजे तक लगभग डेढ़ घंटा तक बिजली ग्रिड से बाधित रही. इस कारण लोगों को परेशानी हुई. ग्रिडकर्मियों की मानें तो इस दरम्यान सीटी पावर ट्रांसफार्मर को भी मेटनेंस कार्य कराया गया. बताया जाता है कि सुबह में आयी गड़बड़ी के बाद रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति हो रही थी, ग्रिड से जुड़े पांच पावर सब स्टेशन मीना बाजार, गायघाट, एनएमसीएच, मंगल तालाब व मालसलामी के 15 फीडर की बिजली बंद रही. हालांकि ग्रिड से बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भी मंगल तालाब सब स्टेशन से जुड़े फीडर की बिजली आती-जाती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें