सड़क पर बिखरे बालू पर फिसली बाइक, ठेले से टकरायी, गार्ड घायल – पाटलिपुत्र पोस्ट ऑफिस के समीप की घटना संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र पोस्ट ऑफिस के पास सड़क पर बिखरे बालू के कारण गार्ड शिवशंकर सिंह (दीघा निवासी) की बाइक फिसल गयी और अनियंत्रित होते हुए सामने जा रहे सिलिंडर भरे ठेले में जबरदस्त टक्कर मार दी. इसके कारण गार्ड शिवशंकर सिंह बाइक से फेंका कर सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर रूप से चोट लगी. घटना की जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र पुलिस पहुंची और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता कि शिवशंकर सिंह पाटलिपुत्र इलाके में स्थित अभिलाषा अपार्टमेंट में गार्ड का काम करते हैं और वे अपने दीघा आवास से अपार्टमेंट जा रहे थे. सड़क पर पड़े बालू का उनको ध्यान नहीं रहा और तीव्र गति से उस पर से गुजरे. इसके कारण बाइक फिसल गयी और अनियंत्रित होते हुए ठेले से टकरा गयी. रोड पर फैली निर्माण सामग्री घटना का कारण आमतौर पर निर्माण कार्य के लिए सड़कों पर ही लोग सामग्री को रखते हैं. सड़क पर बेतरतीब ढंग से फैले बालू-पत्थर खास कर बाइक सवारों के लिए काफी खतरनाक होते हैं. इसे लेकर बाइक फिसलने की घटना बराबर होती है. इसके बाद भी न तो नगर निगम के अधिकारी का ध्यान है आैर न ही संबंधित थाने की पुलिस को. कई जगह तो काम कराने के बाद इतने लापरवाह ढंग से बालू को हटाया जाता है कि उसका कुछ अंश सड़क पर ही रह जाता है. यह भी दुर्घटना का बड़ा कारण होता है.
BREAKING NEWS
सड़क पर बिखरे बालू पर फिसली बाइक, ठेले से टकरायी, गार्ड घायल
सड़क पर बिखरे बालू पर फिसली बाइक, ठेले से टकरायी, गार्ड घायल – पाटलिपुत्र पोस्ट ऑफिस के समीप की घटना संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र पोस्ट ऑफिस के पास सड़क पर बिखरे बालू के कारण गार्ड शिवशंकर सिंह (दीघा निवासी) की बाइक फिसल गयी और अनियंत्रित होते हुए सामने जा रहे सिलिंडर भरे ठेले में जबरदस्त टक्कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement