22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई गैस तो कोई लिवर रोग से था ग्रसित

कोई गैस तो कोई लिवर रोग से था ग्रसितफोटो जेपी देंगे सवाल : मैं कुछ भी खाती हूं तो मुझे पचता नहीं है, खाने के कुछ देर बाद उल्टी हो जाती है. अल्ट्रासाउंड कराया तो कुछ नहीं निकला यह कौन से बीमारी है? राधा कुमारी, पटना जवाब : पेट व लीवर की बीमारी से उल्टी […]

कोई गैस तो कोई लिवर रोग से था ग्रसितफोटो जेपी देंगे सवाल : मैं कुछ भी खाती हूं तो मुझे पचता नहीं है, खाने के कुछ देर बाद उल्टी हो जाती है. अल्ट्रासाउंड कराया तो कुछ नहीं निकला यह कौन से बीमारी है? राधा कुमारी, पटना जवाब : पेट व लीवर की बीमारी से उल्टी नहीं होती है. शरीर में कोई भी समस्या है तो उल्टी हो सकती है. आप तनाव अधिक ले रहे हैं किसी साइक्रेटीज से मिले निदान हो जायेगा.सवाल : मेरे गाॅल्ड ब्लैडर में स्टोन हो गया है, इलाज कराने के बाद भी मेरा स्टोन कम नहीं हो रहा है. क्या मुझे सर्जरी करानी होगी? धीरज कुमार, नौबतपुरजवाब : इस अवस्था में सर्जरी करना रिस्क होगा. दवा हमेशा चलानी पड़ेगी सर्जरी का ख्याल छोड़ दें. दवा से ही स्टोन में कमी आयेगी.सवाल : मेरे लिवर में टीवी हो गया है. कई डॉक्टर से मिले आॅपरेशन भी किया गया, लेकिन मेरा ग्रोथ रुक गया है. परवीन, गोपालगंजजवाब : आपकी समस्या जटिल है. एक बार अपने केस को फिर से दिखाये इलाज करने के बाद आपकी पाचन क्रिया में सुधार आ जायेगा.सवाल : लिवर में सूजन आ गया है, वजन कम और ग्रोथ रुक गया है. क्या मेरा ग्रोथ हमेशा इसी तरह रहेगा. शशिकांत सिंह, पटनाजवाब : आपको थलेसिसिया की बीमारी है, इससे आपके शरीर की बनावट टूट गयी है. इलाज हमेशा कराये ग्रोथ में सुधार आ जायेगा.सवाल : खाने के बाद मेरे गला और शरीर के अंदर जलन होता है. पूरे पेट में गैस भर जाता है, बहुत कुछ ट्राइ किये लेकिन गैस कम नहीं हो रहा है. सुरेश कुमार, आराजवाब : अपको हाइपर एसिडिटी की बीमारी है. मसाला और जंक फूट खाने पर कंट्रोल करे. इतना ही नहीं शराब व स्मोकिंग भी बंद करना होगा.सवाल : मेरी छह साल की बेटी है, पेट में दर्द रहता है अल्ट्रासाउंड कराया कुछ नहीं निकला लेकिन दर्द रहता है. कुमारी सुहानी, दानापुर.जवाब : एक बार आप नाॅर्मल दवा लेकर प्रयोग करें, अगर दर्द सही नहीं हुआ आगे की जांच करानी पड़ेगी.सवाल : खाना खाने के बाद मेरा पेट फुल जाता है. खाली पेट रहते हैं तो ठीक रहता है, कुछ सालों से मेरा वजन भी गिर गया है. क्या करना होगा? वीणा वर्मा, खाजपुरा पटनाजवाब : आपकी आंत में बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ गयी है. डायबिटीज को कंट्रोल करना होगा, साथ ही एंटीवाइटिक दवा लेनी होगी.सवाल : मई से मेरे पेट में दर्द था, बीएचयू गया तो वहां कुछ दिन तक नाॅर्मल रहा, लेकिन एक महीने से दर्द फिर शुरू हो गया है. अमरेंद्र कुमार, गया.जवाब : बाहरी के खाने में कंट्रोल करना होगा, खान-पान की वजह से आपके पेट में दर्द बढ़ गया है. दवा से ठीक नहीं होगा, तो जांच करानी पड़ेगी.सवाल : 2007 से ही ब्रेन की बीमारी से ग्रसित हूं, लखनऊ के पीजीआइ गया जहां ऑपरेशन किया गया है. लेकिन खाना खाने में पच नहीं रहा है. मो. सहरे आलम, मुजफ्फरपुर.जवाब : आपके ब्लड की नाली फट गयी है, इसलिए ब्लड भी आ रहा है. नतीजा पाचन क्रिया में परेशानी हो रही है. एक बार आपको जांच करानी होगी रिपोर्ट आने के बाद आपके ब्रेन के नली को बंद कर दिया जायेगा.नोट : इनके अलावा कई अन्य लोगों ने भी डॉक्टर से सवाल पूछे.\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें