23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंच पर दिखी रवींद्रनाथ टैगोर की निजी जिंदगी

मंच पर दिखी रवींद्रनाथ टैगोर की निजी जिंदगीलाइफ रिपोर्टर पटनाजैसे रात के सितारे दिन के उजाले में खो नहीं जाते, छुप जाते हैं. ठीक वैसे ही बड़ी-बड़ी हस्तियों के बहुत सी बातें छुपी रह जाती है. उनके बाहरी व्यक्तित्व के आगे उनके जीवन के बहुत से पहलू अनछुए रह जाते हैं, जिन्हें आम लोग जान […]

मंच पर दिखी रवींद्रनाथ टैगोर की निजी जिंदगीलाइफ रिपोर्टर पटनाजैसे रात के सितारे दिन के उजाले में खो नहीं जाते, छुप जाते हैं. ठीक वैसे ही बड़ी-बड़ी हस्तियों के बहुत सी बातें छुपी रह जाती है. उनके बाहरी व्यक्तित्व के आगे उनके जीवन के बहुत से पहलू अनछुए रह जाते हैं, जिन्हें आम लोग जान नहीं पाते. कहानी, उपन्यास, प्रबधंक, नाटक. नृत्य, के क्षेत्र में रवीन्द्रनाथ की उपस्थिति अकल्पनीय है. इस महान व्यक्ति के बारे कई तरह की बातें सुनने को मिली रवीन्द्र भवन में. यहां शनिवार को रवीन्द्र परिषद द्वारा घरेलू रवीन्द्र नाथ का श्रुति नाटक का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रवीन्द्र नाथ की जिंदगी के बारे में कई तरह की बातों को बताया गया. इसमें यह दिखाया गया कि उनकी दिनचर्या क्या थी? वे कैसे अपनी पत्नी से बात करते थे. उन्हें खाने में क्या पसंद था? वे शादी से पहले अपनी जिंदगी कैसे जीते थे? वे आम लोगों से किस तरह मिल कर बातें करते थे? वे अपनी जिंदगी में किस तरह से हंसी-मजाक करते थे? वे अपनी पत्नी से खाने में क्या मांग करते थे. घरेलू रवीन्द्र नाथ की जिंदगी के पहलुओं पर कई तरह की तस्वीर पेश करते हुए व कलाकारों द्वारा श्रुति नाटक प्रस्तुत करते हुए लोगों को इन बातों से अवगत किया गया.दर्शकों को आया पसंदरवीन्द्र नाथ के बारे में कई तरह की जानकारी लेते हुए सभी दर्शक काफी खुश नजर आये. लोगों ने इस कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया. क्योंकि मंच पर बंगला कलाकारों द्वारा गायन की प्रस्तुति भी की गयी, जिसमें आभारो पोरानो जाहां चाहा…, सोखी भावोनी काहे रे बोलती…, जे छि लो आमर सौपोनो चारही… जैसी गानों को पेश कर श्रोताओं का मन मोह लिया. यहां कलाकारों ने उनके बारे में कई रोचक पहलुओं को निखारा. यहां बंगाली कार्यक्रम के कई शौकीन लोग मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम के अंत अपनी जगह बनायी रखी. मौके पर संस्थान के सचिव प्रभास रॉय और आयोजक पार्थ मित्रा के साथ कई लोग मौजूद थे. मंच पर कलाकारचिन्तन और विन्यास- रत्ना मिश्रा उपास्थापना- अतिम रॉय और रतना मित्रागाने में- शुभमन सेन और मौमिता मल्लीककी-बोर्ड- सुमन घटकतबला- सुव्रत चक्रवर्तीपरकुईशन- किंशुक वसुतकनीकी सहयोग- बापी चक्रवर्तीसंपूर्ण परिचालन- अनिन्दीता सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें