बुक फेयर में बच्चों के लिए है बहुत कुछ (न्यू)किताबों के हर रेंज है मौजूदएकाग्रता बढ़ाने के लिए भी है स्टडी मैटेरियललाइफ रिपोर्टर पटनाएनबीटी की तरफ से लगे पटना बुक फेयर में बच्चों के लिए भी बहुत कुछ है. इसमें केजी से लेकर 12 क्लास तक के बच्चों के लिए सामग्री मौजूद है. इसमें कलर बुक, नर्सरी टाइम्स जैसे कोर्स से जुड़ी किताबों से लेकर नैतिक चरित्र को बढ़ावा देने वाली किताबें भी मौजूद हैं.ऑफर के साथ हैं किताबेंफेयर में स्टॉल लगाये स्टूडेंट्स बुक सेंटर की ऑनर विनीता कहती हैं, हमारे पास एजुकेशन और लाइफ स्कील्स से जुड़ी कई तरह की किताबें हैं. यह प्री-स्कूल से लेकर लाइफ स्कील्स तक की हैं. इन किताबों का मूल्य बीस रूपये से हैं. इसमें जीके, मैथ, पोएम्स के साथ ही सभी सब्जेक्ट के शैक्षणिक किताबें हैं. को ऑनर सुनील वर्मा ने कहा कि इन किताबों को खरीदने के लिए हम ऑफर भी दे रहे हैं. इसके तहत सौ रुपये की किताबों को खरीदने पर एक किताब फ्री में दी जा रही है. वहीं अभिषेक पब्लिकेशन के स्टॉल पर कई तरह के पजल, अक्षर ज्ञान, शब्द ज्ञान और तीन टाइटल में राइम्स मौजूद हैं. ऑनर बब्लू कहते हैं यह सारे किताबें प्री स्कूल की हैं. इसके अलावा पेंसिंल शेडिंग, राइटिंग की भी प्रक्टिस बुक हैं. इस बार बच्चों के लिए खास तौर पर इंसाइक्लोपीडिया को भी प्रस्तुत किया गया है. जिसमें पंद्रह से 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.सीबीएस, एनसीइअारटी की किताबें भी हैंप्री-स्कूल की किताबों के साथ ही इस फेयर में सीबीएसइ, एनसीइआरटी सब्जेक्ट पर आइआइटी, पीएमटी की डीवीडी, सीडी और पेनड्राइव भी खरीदी जा सकती है. इसे प्रस्तुत कर रही तीरूमाला प्रकाशन के सेल्समैन मनीष कुमार कहते हैं, इन सारी चीजों को लेकर स्टूडेंट्स में रूझान देखने को मिल रही है. वहीं राजपाल प्रकाशन ने इस बार बच्चों के पसंद के मुताबिक अकबर-बीरबल, पंचतंत्र और बिल्ली और मूसारानी जैसे कहानियां के किताबों के साथ पंचतंत्र की कई किताबों को सीरीज के अनुसार प्रस्तुत किया है.थिंकिंग स्कील को डेवलप करने के लिए सामग्रीबुक फेयर में विजन को एकाग्र करने के लिए भी थ्री डी पैड भी मौजूद हैं. इसे प्रस्तुत कर रही माइंड पावर एजुकेशन के सेल्समैन कहते हैं, हमारे प्रोडक्ट पांच साल के ऊपर के बच्चों के थिंकिंग स्कील को डेवलप करने के लिए कई तरह की सामग्री हैं. इसके अलावा वूडेन टेनग्राम है जिसमें सात टूकडों से करीब 350 शेप को बनाया जा सकता है. साथ ही थ्री डी पजल भी है. हमारे प्रोडक्ट को लेकर बच्चों के रूचि है. हमारी कोशिश इन सभी किताबों के जरिये बेहतर से बेहतर देने की है. उम्मीद है हमारी किताबें बच्चों काे पसंद आयेगी.मनीष कुमार, सेल्समैन, तीरूमाला हमने अपनी किताबों पर ऑफर दे रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को लाभ मिल सके. हमारे पास प्री-स्कूल से लेकर हर तरह की किताबें हैं.विनीता, ऑनर स्टूडेंट्स बुक सेंटरहम कुछ विशेष किताबों पर स्पेशल डिस्काउंट भी दे रहे हैं ताकि बच्चों को उससे लाभ हो. बच्चों को हमारी पहल पसंद आ रही है.बब्लू, ऑनर अभिषेक पब्लिकेशंस
BREAKING NEWS
बुक फेयर में बच्चों के लिए है बहुत कुछ (न्यू)
बुक फेयर में बच्चों के लिए है बहुत कुछ (न्यू)किताबों के हर रेंज है मौजूदएकाग्रता बढ़ाने के लिए भी है स्टडी मैटेरियललाइफ रिपोर्टर पटनाएनबीटी की तरफ से लगे पटना बुक फेयर में बच्चों के लिए भी बहुत कुछ है. इसमें केजी से लेकर 12 क्लास तक के बच्चों के लिए सामग्री मौजूद है. इसमें कलर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement