22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनाक्षी के बयान से प्रदेश का अपमान : सिंह

पटना: भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी के बयान पर जदयू की प्रतिक्रिया नहीं थम रही है. पार्टी प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि क्या इस तरह के बयान नरेंद्र मोदी के इशारे पर दिये जा रहे हैं? यह न केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बल्कि बिहार की […]

पटना: भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी के बयान पर जदयू की प्रतिक्रिया नहीं थम रही है. पार्टी प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि क्या इस तरह के बयान नरेंद्र मोदी के इशारे पर दिये जा रहे हैं? यह न केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बल्कि बिहार की साढ़े दस करोड़ जनता का भी अपमान है. जदयू प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में प्रवक्ता ने कहा कि गाली-गलौज व इतने निचले स्तर तक बयानबाजी पर भाजपा को जवाब देना होगा. जदयू भी ऐसे बयान दे सकता है, लेकिन हमारी पार्टी की संस्कृति मर्यादित है.

लोकतंत्र में विरोध को स्वीकार किया जाना चाहिए. विकास पर बहस करने की बजाय देश-प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. पटना के पहले छत्तीसगढ़ और अहमदाबाद में भी बम विस्फोट हुए.

भाजपा नेता सुशील मोदी को बताना चाहिए कि क्या इन दोनों घटनाओं के लिए नरेंद्र मोदी व रमण सिंह को इस्तीफा देना चाहिए. दरअसल,भाजपा को राष्ट्रीय एकता व अखंडता से कोई मतलब नहीं रह गया है. मौके पर प्रवक्ता डॉ अजय आलोक, अता करीम, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य व ऋषि मिश्र भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें