पटना सिटी: बेऊर जेल में बंद धीरज यादव ने कारोबारी विनय कुमार से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रुपये नहीं मिलने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. कारोबारी ने बुधवार को मालसलामी थाना में मामला दर्ज कराया है.
मालसलामी के रामधनी रोड निवासी विनय कुमार ट्रैवल का काम करते हैं. 10 नवंबर को उनके मोबाइल पर बेऊर जेल में बंद अपराधी धीरज कुमार ने बतौर रंगदारी दो लाख रुपये की मांग की . कारोबारी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि धीरज ने धमकी देते हुए कहा कि पांच दिनों के अंदर रुपये का इंतजाम कर लो अन्यथा परिणाम पूरे परिवार के लिए खराब होगा. धमकी देनेवाले अपराधी ने यह भी कहा कि रुपये लेने के लिए मेरा छोटा भाई जायेगा.
यह मत सोचना कि जेल के अंदर हैं , तो कुछ भी संभव नहीं है. जेल में है इसलिए रुपये का अभाव है. जानकारी के अनुसार कारोबारी ने पुलिस को वह मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है, जिससे रंगदारी के लिए धमकी मिली है. पुलिस ने बताया कि चुटकिया बाजार निवासी धीरज यादव के अलावा श्रीकांत यादव, सेतु यादव व तप्पन यादव को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.