पटना: पूर्व मध्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार ने अधिकारियों को संरक्षा मामलों में कमजोर क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संरक्षा प्रणालियों को मजबूत बनाने से दुर्घटनाएं घटेंगी. वह बुधवार को पूमरे मुख्यालय में प्रमुख अधिकारियों की बैठक (पीओएम) को संबोधित कर रहे थे. जीएम ने सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की.
आगामी निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के कारगर उपायों पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श भी किया. ट्रैक पर हुई हालिया घटनाओं को देखते हुए संरक्षा से जुड़े अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को कारगर निरीक्षण पर बल दिया.श्री कुमार ने स्टेशन एवं ट्रेनों में स्वच्छता के लिए विशेष रूप से बल देने के लिए कहा. उन्होंने ट्रेनों के नियत समय पर परिचालन को लेकर ज्यादा सोचने की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि ट्रेनों का समयबद्ध परिचालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. कोचों की सफाई, पेंट्री कार, बेड रोल एवं बेस किचन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जितेंद्र कुमार, एलएम झा, अनिल मित्तल, डी कामिला, अमरनाथ झा, एमके माथुर, एसके मल्लिक, दीपक नाथ, महबूब रब, जेके वर्मा समेत सभी विभागाध्यक्ष व पांचों मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे.