पटना: गांधी मैदान में ग्रामीण परिवेश में बना झोंपड़ीनुमा मंच व मधुबनी पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दायीं ओर लोहे के फ्रेम में कपड़ा लपेट कर लालटेन और दायीं ओर लालू-राबड़ी का 50 फुट लंबा कटआउट भी कम आकर्षक नहीं है. गांधी मैदान को झंडा व बैनर से पाट दिया गया है. पूर्वी छोड़ में बाहर से आनेवाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. मंगलवार की शाम लालू प्रसाद, प्रेमचंद गुप्ता व अब्दुल बारी सिद्दीकी ने गांधी मैदान पहुंच तैयारियों का जायजा लिया. मंच निर्माण का जिम्मा संभाले डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दिखिह लोग, कौनो कमी ना रहे के चाहीं.
कई नेताओं के हैं कटआउट
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के वहां पहुंचने के पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामदेव भंडारी, पूर्व केंद्रीय रघुनाथ झा, यूपी राजद के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद ने तैयारियों का जायजा लिया.
गांधी मैदान में ही बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर, प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कपरूरी ठाकुर, अब्दुल कलाम आजाद, बाबू जगजीवन राम, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, रामानंद तिवारी गुलाम सरवर आदि के कटआउट लगे हैं.