17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपहार पाकर पाठकों के चेहरे खिले

पटना सिटी: न्यू इयर धमाका- 2013 के पाठकों के बीच पुरस्कार लेने का उत्साह मंगलवार को चमडोरिया स्थित आर्य समाज मंदिर कैंपस में दिखा. उपहार लेने के लिए महिला, पुरुष, बच्चों व वृद्धों की टोलियां सुबह से ही जुटी थीं. उपहार पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी. केंद्र पर जब गौरीदास की […]

पटना सिटी: न्यू इयर धमाका- 2013 के पाठकों के बीच पुरस्कार लेने का उत्साह मंगलवार को चमडोरिया स्थित आर्य समाज मंदिर कैंपस में दिखा. उपहार लेने के लिए महिला, पुरुष, बच्चों व वृद्धों की टोलियां सुबह से ही जुटी थीं. उपहार पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी. केंद्र पर जब गौरीदास की भट्ठी के सरदार सतनाम सिंह ने जैसे ही अपना कूपन स्क्रैच किया, वह खुशी से उछल पड़े क्योंकि उन्हें उपहार में राइस कूकर मिला.

उन्होंने घर पर फोन से बेटे सौरव को इसकी जानकारी दी क्योंकि उन्होंने बेटे के नाम से ही स्क्रैच किया था. इनाम लेने आये पाठकों में मीतन घाट निवासी विपिन कुमार वर्मा व फौजदारी कुआं निवासी महताब आलम को घड़ी और दीवान मुहल्ला , खंगर गली निवासी सुनीता देवी को बाल्टी मिली.

इनके अलावा कॉस्मेटिक सेट, बासमती राइस, पाउडर, च्वयनप्राश, पेन सेट, दीवार घड़ी आदि उपहार पाकर पाठक खुशी से उछल पड़े. पाठकों ने अखबार को बेहतर बताते हुए कहा कि इसमें प्रकाशित सामग्री हर तबके के ख्याल को रख कर होती है. प्रभात खबर की पृष्ठ सज्जा लाजवाब होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें