22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्योता बांटने में झोंकी ताकत

पटना सिटी: परिवर्तन रैली की सफलता के लिए पटना साहिब के राजद नेताओं ने मंगलवार को ताकत झोंक दी. स्लम बस्तियों व झोंपड़ियों में रहनेवालों के बीच युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी योगेश व अंजू सिंह ने अभियान चलाया. इंटरनेशलन माइनरिटी डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष जिशान अहमद खान व सचिव श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ने अल्सपंख्यकों […]

पटना सिटी: परिवर्तन रैली की सफलता के लिए पटना साहिब के राजद नेताओं ने मंगलवार को ताकत झोंक दी. स्लम बस्तियों व झोंपड़ियों में रहनेवालों के बीच युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी योगेश व अंजू सिंह ने अभियान चलाया.

इंटरनेशलन माइनरिटी डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष जिशान अहमद खान व सचिव श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ने अल्सपंख्यकों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया. इसी तरह पवन सिंह मोनी, राधा पटेल, अरुण सिंह, सुनील कुमार व उमेश साह ने मेहंदीगंज में, कृष्ण कुमार यादव ने नून का चौराहा व लोदी कटरा में जनसंपर्क अभियान चलाया.

इधर, राजद के प्रदेश महासचिव रामानंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक में रैली में शामिल होनेवालों की रणनीति बनाने की कमान सौंपी गयी. बैठक में पार्षद धर्मेद्र प्रसाद मुन्ना, बलराम चौधरी, मुमताज जहां, मो जावेद, हिदायत अहमद, अभय गोस्वामी, प्रदीप मेहता, कासिम चांद, डॉ एकबाल अहमद आदि शामिल थे. दानापुर प्रतिनिधि के अनुसार पर्वितन रैली के मद्देनजर नगर में विधि-व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गयी है.

इसकी जानकारी अनुमंडलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दी़ श्री सिंह ने बताया कि रैली में कोई हंगामा नही करे और यातायात बाधित नही हो़ इसके लिए नगर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सगुना मोड, हाथीखाना मोड, रूपसपुर ओवर ब्रिज, आरा गोलांबर, बस पडाव, मार्शल बाजार मोड, तकियापर, रामजीचक समेत कई चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. वही थानाध्यक्ष जीएन मिश्र ने बताया कि रैली को देखते हुए नगर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें