पंडारक: राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से चौधरी राम प्रसाद शर्मा बालिका प्रोजेक्ट विद्यालय में छात्राओं के बीच कानून की जानकारी देने के उद्देश्य से दो दिवसीय महिला कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन सर्वोदय विकास समिति द्वारा किया गया. पश्चिमी पंडारक पंचायत की सरपंच सुनैना देवी, समिति की सचिव रेणु भारती व विद्यालय की प्रधानाध्यापक कारुणा कुमारी प्रसाद ने मंगलवार को दीप जला कर शिविर का उद्घाटन किया.
बच्चों में नकारात्मक सोच बढ़ा है
सरपंच सुनैना देवी ने कहा कि संयुक्त परिवार के विघटन से बच्चों के बीच नाकारात्मक सोच बढ़ा है. इसके कारण आज महिला उत्पीड़न, यौन शोषण, दहेज हत्या व बलात्कार जैसी घटनाओं की बाढ़-सी आ गयी है. महिलाओं में अशिक्षा भी हिंसा का एक कारण है.यौन शिक्षा के प्रचार व प्रसार पर बल देने की जरूरत है.
अब वह समय आ गया है कि सरकार महिलाओं पर बढ़ते हिंसा के प्रति कठोर कानून बनाये. प्राचार्या कारुणा कुमारी प्रसाद ने कहा कि एक बेटी के पढ़ने से दो परिवार शिक्षित होता है. मणिमाला कुमारी ने कहा कि नारियों के उत्थान के लिए ही राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन किया गया है. मौके पर सुनीता कुमारी, मधुसूदन सिंह, अरुण प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. शिविर का संचालन अमलकांत प्रसाद ने किया.