21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन बाद अफजल गुट में तय होगा उम्मीदवार, अभी नजरें कोर्ट के फैसले पर

पटना: नगर निगम में डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर खुल कर रणनीति पर चर्चा नहीं कर रहा है. इसका कारण है कि पूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने विभागीय आदेश के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. इसकी सुनवाई 26 नवंबर को होने की संभावना है. रूप नारायण मेहता गुट को कोर्ट के […]

पटना: नगर निगम में डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर खुल कर रणनीति पर चर्चा नहीं कर रहा है. इसका कारण है कि पूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने विभागीय आदेश के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. इसकी सुनवाई 26 नवंबर को होने की संभावना है. रूप नारायण मेहता गुट को कोर्ट के फैसले का इंतजार है, तो अफजल गुट भी अंदरूनी रणनीती तैयार करने के साथ-साथ कोर्ट पर नजर टिकाये हुये है.
अफजल गुट में तीन महत्वपूर्ण उम्मीदवार है, जिसमें विनोद यादव, मनोज जायसवाल और अर्जुन यादव शामिल हैं. वहीं आभा लता के नाम भी उम्मीदवार के रूप में उलझाया जा रहा है.

आभा लता कहती हैं कि हम उम्मीदवार नहीं हैं. जबकि, वार्ड पार्षद संजीव कुमार ने कहा कि निगम में महिला डिप्टी मेयर होना चाहिए और महिलाओं से सबसे योग्य आभा लता है. अफजल गुट से आभा लता को उम्मीदवार बनाया जायेगा. वहीं, अफजल गुट के तीनों उम्मीदवार से कहा गया है कि पार्षदों से संपर्क करें और समर्थन की मांग करें. अगले दो से तीन दिनों से अफजल गुट में पार्षदों से साथ बैठक होगी, जिसमें संभवत: उम्मीदवार चयन कर घोषणा कर दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें