19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर मंडल सहित जोन के पांचों मंडलों को फायदा, सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 81 स्टेशन

पटना: दानापुर मंडल सहित पूर्व मध्य रेलवे के कुल 81 स्टेशन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे. पर्यावरण के अनुकूलन को बनाये रखने के लिए रेलवे स्टेशनों पर ऊर्जा संयंत्र उपलब्ध करायेगा. अधिकारियों के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे ने कंटेनर काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है. जोन के 21 स्टेशनों पर काम भी शुरू […]

पटना: दानापुर मंडल सहित पूर्व मध्य रेलवे के कुल 81 स्टेशन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे. पर्यावरण के अनुकूलन को बनाये रखने के लिए रेलवे स्टेशनों पर ऊर्जा संयंत्र उपलब्ध करायेगा. अधिकारियों के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे ने कंटेनर काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है. जोन के 21 स्टेशनों पर काम भी शुरू हो गया है. करीब 1800 किलोवाट ऊर्जा के सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए 40 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी. उम्मीद है कि इन संयंत्रों से 350,000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिससे रेलवे को हर साल 80 करोड़ रुपये की बचत होगी.
यह होगा फायदा
सौर ऊर्जा प्लांट लगने से बिजली की बचत होने के साथ ही यात्रियों को निर्बाध बिजली व सुरक्षित बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. हर स्टेशन पर 20 किलोवाट के सोलर प्लांट स्थापित किये जायेंगे. इस संयंत्र का रखरखाव पांच वर्ष की वारंटी के आधार पर होगा. एक सौर पैनल करीब 75 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन करेंगे. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित आयु 25 वर्ष है.
ये स्टेशन होंगे जगमग
दानापुर मंडल आरा, बिहटा, लखीसराय, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, राजगीर, हरनौत, चौसा. इसी प्रकार धनबाद मंडल के बरकाकाना, रांची रोड, चंद्रपुरा, बेरमो, रैक्सोल, सहरसा. समस्तीपुर, मुगलसराय और मुजफ्फरपुर मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों पर भी सौर ऊर्जा प्लांट लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें