शनिवार को पटना बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22844 और एर्नाकुलम को रद्द कर दिया गया. अचानक ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना से बिलासपुर जानेवाले यात्री शनिवार को जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आये और उन्हें पता चला कि ट्रेन रद्द है.
दर्जनों की संख्या में छात्र डिप्टी एसएस चेंबर में पहुंच गये और अधिकारी से बिलासपुर के लिए अलग से ट्रेन चलाने की मांग करने लगे. यही हाल पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ भी हुआ. इस बारे में अधिकारी ने बताया कि दक्षिण भारत में बाढ़ आने की वजह से ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है, तो यात्री शांत हुए. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सभी टिकट काउंटर से कैंसिल करने की सुविधा मुहैया करायी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को भी पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस को रद्द किया गया था.