Advertisement
10 लाख को तीन माह से अनाज नहीं
पटना : पटना शहरी क्षेत्र के दस लाख लोगों को दो से तीन महीने से अनाज नहीं मिल रहा है. पटना अनुभाजन में अनाज वितरण में बैकलॉग के कारण और डिलिवरी सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पटना अनुभाजन क्षेत्र के दो लाख लोग प्रभावित हो गये हैं. अनुभाजन के पटना सिटी क्षेत्र में तीन महीने […]
पटना : पटना शहरी क्षेत्र के दस लाख लोगों को दो से तीन महीने से अनाज नहीं मिल रहा है. पटना अनुभाजन में अनाज वितरण में बैकलॉग के कारण और डिलिवरी सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पटना अनुभाजन क्षेत्र के दो लाख लोग प्रभावित हो गये हैं. अनुभाजन के पटना सिटी क्षेत्र में तीन महीने से यही हाल है, इधर पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी पटना में दो महीने से अनाज नहीं मिल सका है.
अब ऐसे में इस महंगाई में ये जरूरतमंद परिवार अनाज को बाजार से खरीदने के लिए मजबूर हैं. वे डीलरों के पास जाकर राशन की मांग करते हैं, पर डीलर प्रशासनिक खामियों का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दे रहे हैं. चुनाव में अधिकारियों के फंस जाने के कारण इस समस्या के प्रति नाराजगी बनी रही, जिसका दुष्परिणाम अभी नजर आ रहा है.
डोर स्टेप डिलिवरी में समस्या
पटना में डोर स्टेप डिलिवरी की कंपनियों के कारण यह समस्या और बड़ी हो जा रही है. खाद्य और आपूर्ति विभाग ने जिस कंपनी के साथ समझौता किया है, उसके पास ना जरूरत के मुताबिक गाड़ियां हैं और ना ही उनका कार्यान्वयन ही ठीक है. कई गोदामों में अनाज पड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक उसका उठाव नहीं हो सका है तो कई गोदामों के बंद रहने की वजह से वहां गाड़ी रहते हुए भी उठाव नहीं हो सका. अब इसी कारण यह समस्या और बड़ी होती जा रही है.
मछुआटोली के गोदाम में तीन महीने से नहीं है अनाज
कई गोदामों में तीन महीने से अनाज ही नहीं है. मुसल्लहपुर के गोदाम में तीन माह से अनाज नहीं पहुंचा है. वहां पर डीलरों ने एक पखवाड़े पहले ही तालाबंदी करने की धमकी दी थी. इधर, राजवंशी नगर में अनाज तो है, लेकिन वहां डोर स्टेप डिलिवरी करनेवाली कंपनी अपनी गाड़ियों को नहीं पहुंचा पा रही है. यानी अनाज रहते हुए भी वहां से वितरण नहीं हो पा रहा है.
सरकारी मशीनरी गरीब लोगों के प्रति संवेदनशील नहीं है. लगातार एफसीआई और आपूर्ति के अफसरों को कहने के बावजूद बैकलॉग बढ़ता ही जा रहा है. जरुरतमंद हमें परेशान कर रहे हैं. अब एसोसिएशन ने एक दिसंबर से आंदोलन का निर्णय लिया है ताकि लोगों को अनाज मिल सके.
-दशरथ पासवान, प्रदेश संगठन मंत्री, फेयर प्राइस डीलर्स ऐसोसिएशन
डोर स्टेप डिलिवरी में गाड़ियों की कमी के कारण कई हिस्से में बैकलॉग हो गया है. चुनावी कार्यों में व्यस्तता की वजह से परेशानी हुई है. हमने इस संबंध में एफसीआई और कंपनी से जवाब तलब किया है. बैठक भी कर अद्यतन स्थिति जान ली है अब वितरण प्रक्रिया में शीघ्र ही निरंतरता आ जाएगी.
-रामाशीष राम, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement