इसकी परीक्षा शहर के कई स्कूल, कालेजों में होनी थी. विकालांग छात्र अपने तय समय पर परीक्षा देने के लिए पहुंच गये, लेकिन बाद में परीक्षा रद्द करने की बात कह सेंटर से छात्रों को बाहर कर दिया गया. इस पर छात्र नाराज हो गये और एमपी वर्मा रोड को जाम कर हंगामा करने लगे. तोशियास संस्था के सौरभ ने बताया कि करी दो हजार छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है.
तकनीकी कारण का हवाला देकर परीक्षा को रद्द कर दिया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को यह पता नहीं कि विकलांग किस स्थिति में पटना पहुंचे हैं. यही वजह है कि छात्र एक जुट हो गये और एसपी वर्मा रोड को जाम कर दिया. इस पर सभी छात्रों पर लाठी चार्ज कर हटा दिया गया. हालांकि बाद में परीक्षा की तिथि की घोषणा करने की बात किये जाने पर छात्र शांत हुआ और हंगामा खत्म हुआ.