दीपावली व छठपूजा के बाद पटना से दूसरे शहरों में लौटने लगे लोग
पटना : दीपावली व छठपूजा के बाद पटना से दूसरे शहरों में लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों के लिए खुलनेवाली ट्रेनों में ठेलम–ठेलम की स्थिति है, तो वहीं पटना से बक्सर–गया आदि शहरों की ओर जानेवाली पैसेंजर ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं है. मगध, संपूर्ण क्रांति, संघमित्र एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक है.
नहीं मिल रही सीट
ट्रेन से दिल्ली, मुंबई, बरेली आदि शहरों के लिए जानेवालों को सीट नहीं मिल रही है. कहीं नो रूम की स्थिति है, तो कहीं लंबी वेटिंग लिस्ट. यात्र तिथि की कौन कहे, दो–चार दिन के बाद की तिथि में भी टिकट मिलने में परेशानी हो रही है. हालांकि, दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर, मुंबई आदि के लिए रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.
खिड़की से ही घुसे बोगी में
ट्रेन में सीट न मिलने का डर यात्रियों को इस तरह से सता रहा था कि जहां से भी अंदर जाने के लिए जगह मिल रही था, वे वहीं से प्रवेश कर रहे थे. कई यात्रियों ने गेट से प्रवेश करने के बजाय खुली खिड़की से ही ट्रेन में प्रवेश किया. पहले बच्चों को खिड़की से अंदर भेजा, फिर पत्नी और उसके बाद खुद प्रवेश किया.