पटना : फतुहा के कटैया घाट से पकड़ा गया कुख्यात टुनटुन गोप उर्फ लंगड़ा चरस के धंधे से जुड़ गया था. इसे जब पुलिस ने पकड़ा, तो इसके पास से पांच सौ ग्राम चरस बरामद किया गया. बताया जाता है कि टुनटुन गोप जैसे ही जेल से छूटा वह चरस की खरीद–फरोख्त करने लगा.
पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि चरस इसने कहां से लाया था और कहां पहुंचाना था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पूछताछ के क्रम में कई बातों की जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. टुनटुन गोप के खिलाफ एक दर्जन से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट आदि संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को कटैया घाट से इसे पकड़ा था.