जख्मी बहन का पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया़ घटना के संबंध में यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि फुलवारीशरीफ के करौड़ीचक निवासी भूषण राय का 23 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार छठ मना कर लौट रही बहन किस्मतिया देवी व तीन साल के भगीना गोलू कुमार को लेकर बाइक से दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया गांव पहुंचाने जा रहा था. इसी दरम्यान रानीपुर पैजाबा के समीप में पीछे से आ रहे हैवी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद रोशन व बहन की गोद में रहा तीन साल का गोलू सड़क पर गिर गया. तभी तेज रफ्तार से गुजरे दूसरे हैवी वाहन ने सड़क पर गिरे मामा- भगीना को कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
इधर, संतुलन खोने से बहन किस्मतिया देवी भी सड़क किनारे गिर पड़ी, जिससे उसको भी चोट आयी. इसी बीच स्थानीय लोग जुट गये और दुर्घटना की सूचना बाइपास व यातायात पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.